नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां किसी भी कलाकार को आसानी से लाइमलाइट मिल जाती हैं. जहां इस प्लेटफॉर्म का कुछ लोग गलत इस्तेमाल करते हैं तो कई ऐसे भी लोग हैं जिनकी जिंदगी ही सोशल मीडिया ने बदलकर रख दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-पहली फिल्म में निभाई विलेन की भूमिका, अब बन चुके हैं देश के बेस्ट एक्शन हीरो.


हमारे देश में कला और कलाकारों की कोई कमी नहीं है. आए दिन किसी न किसी की वीडियो वायरल होती देखी जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ जब दो लड़के की एक वीडियो जमकर वायरल हुई. यह दोनों लड़के लोकगीत गा रहे हैं, इनकी वीडियो इतनी वारयल हुई कि खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ट्वीटर और फेसबुक पर शेयर किया.



मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए दोनों की तारीफ में लिखा बहुत बढ़िया. ये लड़के भगवान शिव का गीत गा रहे हैं और साथ ही दोनों के हाथ में वाद्ययंत्र भी है. दोनों बहुत ही सुंदर वाद्ययंत्र बजाकर भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें-भगवान शिव की पूजा करने पहुंची आलिया, मांगा कुछ खास.


गायिकार की आवाज और धुन इतनी मधुर है कि सुनने वाला सुनते ही रहा जाए. यह ट्वीटर पर यूजर  @brijeshchaodhry के हैंडल से पोस्ट किया गया है. बता दें कि पीएम ने इन लोक गायकों की वीडियो 10 मार्च की रात के 12 बजे शेयर किया.


यह पहली बार नहीं है जब मोदी इस तरह से किसी कलाकार की सराहना करते देखे गए हैं. इससे पहले भी कई दफा पीएम मोदी ऐसा कर चुके हैं. मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.