फिल्म फोर्स से फिल्मों में डेब्यू करने वाले एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपनी पहली ही मूवी से दर्शकों का दिल जीत लिया. पहली फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले विद्युत आज पूरे देश के पसंदीदा पुरुषों की लिस्ट में हैं.
फिल्म फोर्स से फिल्मों में डेब्यू करने वाले एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपनी पहली ही मूवी से दर्शकों का दिल जीत लिया. पहली फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले विद्युत आज पूरे देश के पसंदीदा पुरुषों की लिस्ट में हैं.
विद्युत जामवाल दुनिया के बेस्ट मार्शल आर्ट में आते हैं. अपने एक्शन से एक्टर हमेशा ऑडियंस को इम्प्रेस करते हैं. फिल्म फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद विद्युत ने अपनी जबरदस्त एक्शन से हर किसी का दिल जीत लिया. पहली फिल्म में विद्युत ने एक विलेन की भूमिका निभाई थी.
विद्युत् के पिता आर्मी में थे लेकिन उनकी मृत्यु काफी पहले हो गई थी. इसके बाद विद्युत की मां ने ही पूरे घर का ध्यान रखा. विद्युत की मां उन्हें सिंगू कहकर बुलाती हैं. विद्युत ने अपनी पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल के बोर्डिंग स्कूल से की है. विद्युत की रॉक क्लाइम्बिंग पसंदीदा एक्टिविटी है.
विद्युत् ने अपनी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग 3 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग केरला के एक आश्रम से शुरू की जिसे उनकी मम्मी चलाती हैं. विद्युत के पास मार्शल आर्ट्स में डिग्री भी है. विद्युत जामवाल की खास बात यह है कि वह पूरी तरह वेजिटेरियन हैं.
विद्युत मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के लिए दुनिया भर में घूम चुके हैं और उन्होंने रियल मार्शल आर्टिस्ट्स के साथ प्रैक्टिस की है. विद्युत ने करीब 25 देशों की यात्रा की है और बहुत सारे देशों में लाइव मार्शल आर्ट परफॉर्म भी किया है. पशुओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था पेटा (PETA) ने एक्टर को साल 2014 में सबसे हॉट वेजिटेरियन बताया था.
विद्युत का नाम उनकी कमांडो फिल्म को स्टार अदा शर्मा के साथ जोड़ा चुका है. फिल्म के समय से ही दोनों की अफेयर की खबरें आ रही है. विद्युत् 2008 में एक्टर बनने के लिए मुंबई आ गए और फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग में अपना नाम बनाया.