Video: राखी सावंत ने अब 'नागिन' को सिखाए डांस स्टेप्स, फैंस को पसंद आया ये अंदाज

राखी सावंत (Rakhi Sawant) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2021, 06:41 PM IST
  • राखी ने सुरभि चंदना के साथ किया डांस
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Video: राखी सावंत ने अब 'नागिन' को सिखाए डांस स्टेप्स, फैंस को पसंद आया ये अंदाज

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत (Rakhi Sawant) को विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में देखा गया था. इस शो में उन्होंने अपने अलग-अलग ड्रामों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब शो खत्म होने के बाद भी राखी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. राखी सावंत (Raki Sawant) लोगों के चेहरों पर बखूबी मुस्कान लाना जानती हैं.

लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना जानती हैं राखी

बेशक राखी सावंत अभी फिल्मों से दूर हो, लेकिन वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस का भरपूर मनोरंजन करती हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि राखी के फैंस देश के हर कोने में मौजूद हैं. इसी कारण उनके पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाते हैं.

फिर चर्चा में आईं राखी सावंत 

इसी बीच राखी सावंत (Raki Sawant) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और एकता कपूर के सीरियल में नागिन बन चुकीं सुरभि चंदना के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी आइरा बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग हुईं रोमांटिक, कैमरे के सामने लुटाया प्यार

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरभि, एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कह रही हैं कि वह जब भी उदास होती हैं तो वह राखी के सारे इंटरव्यू देख लेती हैं. 

'ड्रीम में एंट्री' सॉन्ग पर किया डांस 

इसके बाद राखी और सुरभि उनके गाने 'ड्रीम में एंट्री' पर बीच सड़क पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: गौहर खान ने फिर दिखाईं ग्लैमरस अदाएं, पति जैद दरबार के साथ ऐसे की मस्ती

राखी सुरभि को डांस के स्टेप्स सिखाती हैं और सुरभि उसे फॉलो करती हैं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में राखी सावंत बिग बॉस OTT के घर में पहुंची थीं, जहां उन्होंने जमकर धमाल मचाया था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़