नई दिल्ली: बॉलीवुड में हमेशा से अपनी एनर्जी और जिंदादिली की वजह से जाने जाने वाले रणवीर सिंह इन दिनों दुबई में है. दुबई के खास इवेंट Filmfare Middle East Achievers Night में रणवीर सिंह पहुंचे. ऐसे में इस इवेंट को दौरान रणवीर सिंह स्टेज पर ही इमोशनल हो गए.



रणवीर सिंह का भरा गला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाले रणवीर सिंह जब इवेंट में स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे तो ऐसे में सामने अपने पेरेंट्स को देख इमोशनल हो गए. अपने स्ट्रगल डेज को याद करते हुए रणवीर सिंह का गला भर आया. रणवीर कहते हैं कि पापा याद है आपको 12 साल पहले मैं पोर्टफोलियो बना रहा था.



स्ट्रगल का वो दौर


ऐसे रणवीर सिंह ने सबके सामने शेयर किया कि पोर्टफोलियो का कोटेशन 50,000 रुपए आया था. ऐसे में एक्टर ने उस वक्त अपने पिता से कहा था कि ये तो बहुत महंगा है. तब उनके पापा ने कहा था कि फिक्र मत कर तेरा पापा बैठा है यहां. ऐसे में अपनी मम्मी को कहते हैं कि आपको याद है मां कि छोटे वाले घर में मैं कितने बुरे ऑडिशन देता था.



यूजर्स भी हुए इमोशनल


ऐसे में रणवीर सिंह की आंखों से आंसू छलक पड़े. ऐसे में यूजर्स बार-बार उनसे दीपिका के बारे में पूछ रहे हैं. बता दें कि अपनी स्पीच में उन्होंने दीपिका कहीं भी जिक्र नहीं किया. ऐसे में दोनों को लेकर जारी तलाक की अफवाहों को फिर से एक बार हवा मिल गई.


ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी की लाइफ में हुई मिस्ट्री मैन की एंट्री, कट गया टाइगर श्रॉफ का पत्ता!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.