नई दिल्ली: टॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. सामंथा जब भी कोई वीडियो या फोटोज शेयर करती है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी एक डांस वीडियो शेयर की है जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है. दरअसल यह डांस सामंथा ने dontrushchallenge के लिए किया है. इसमें सामंथा का जबरदस्त डांस और मूव्स देखने को मिल रहा है.


ये भी पढ़ें-बुमराहा संग शादी को लेकर अनुपमा ने पोस्ट कर कहीं ये बात.



सामंथा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा विक्की कौशल ने हमसे यह करवाया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने विक्की को टैग भी किया है. अतुल्य महिला अनुशा स्वामी के लिए जोर से चिल्लाओ. मुझे एक साल दो फिर जहां आप हो वहां मैं भी रहूंगी. प्यार की बरसात करो.



सामंथा ने हाल ही में फिल्मों में अपना 10 साल पूरा किया है. एक्ट्रेस ने फिल्म 'ये माया चेशावे' से अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म सुपर हिट रही. समांथा तमिल और तेलुगु फिल्मों का जाना-माना नाम है. 


ये भी पढ़ें-नशे की लत ने कर दिया था एक्टर फरदीन खान का करियर बर्बाद, ट्रांसफॉर्मेशन ने चौंकाया.


सामंथा ने अपने करियर में वृंदावनम, , एटो वेल्लिपोइंदि मनसु, सीतम्मा वाकिट्लो सिरिमल्ले चेट्टु, दुकुडु, ईगाअत्तारिंटिकि दारि येदि, रंगस्थलम् जैसी फिल्में की है. वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो यह सुपरस्टार नागार्जुन की बहू और एक्टर नागा चैतन्य की पत्नी हैं. चैतन्य और सामंथा 2017 में विवाह बंधन में बंधे.



वहीं द फैमिली मैन 2' से अभिनेत्री हिंदी इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं. मनोज बाजपेयी के अलावा सीरीज में शरद केलकर, प्रियामणि, शारिब हाशमी, दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर मुख्य भूमिका में है.


कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में भी एंट्री कर सकती हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप