नन्हें सैफ ने खींचा फैंस का ध्यान, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
सबा अली खान (Saba Ali Khan) अक्सर अपने परिवार के सदस्यों की अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, एक बार फिर उन्होंने भाई सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बचपन की तस्वीर पोस्ट की है.
नई दिल्ली: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पटौदी परिवार की यह बेटी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, सबा अपने फैंस के साथ घर के सदस्यों के अनसीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने अपनी मां और लेजेन्ड्री एक्ट्रेस शर्मिला टेगौर (Sharmila Tagore) और भाई सैफ अली खान की साथ में एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. तस्वीर में छोटे सैफ को देख फैन्स काफी हैरान हैं क्योंकि एक्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि शर्मिला के साथ तैमूर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Ayushmann Khurrana: इस एक्टर को मानते हैं अपना गॉड ब्रदर.
यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यूजर्स तैमूर को सैफ की कॉपी बता रहे हैं. तस्वीर में जहां शर्मिला ने प्रिंटेड साड़ी पहना हुआ है तो वहीं सैफ ने चैक प्रिंटेड शर्ट कैरी किया हुआ है. इसी के साथ नन्हें सैफ के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है, जिसे देखकर हर किसी को तैमूर की याद आ रही है.
सबा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'मां और बेटा एक साथ तैयार, हमेशा के लिए...'. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'सैफ अपनी मां शर्मिला की कॉपी है' तो दूसरे यूजर ने तैमूर को सैफ की कॉपी बताया. वहीं पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा 'हमें लगता था कि तैमूर अपनी मां करीना कपूर की वजह से क्यूट हैं लेकिन वो तो अपने पिता की कॉपी लग रहे हैं'.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का 'हमशक्ल', फैंस को सताई एक्टर की याद.
बता दें कि तैमूर पसंदीदा स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हैं, उनकी फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.