नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) की अदाएं हमेशा ही लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. सनी बेशक अपनी फिल्मों की वजह से कम चर्चा में रहती हैं, लेकिन अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सनी हर दिन अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी तस्वीरें और मजेदार वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.
मजेदार वीडियो आया सामने
हाल ही में सनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जन्मदिन का एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भी सनी के फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
एक महीने बाद शेयर किया वीडियो
बता दें कि सनी ने 13 मई को अपना जन्मदिन मनाया और लगभग एक महीने बाद यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'द हिडन बर्थडे वीडियो.' इस वीडियो में सनी अपने सिर के ऊपर लगे गुब्बारों के साथ बैठी नजर आ रही हैं और वह उस हैप्पी जोन का आनंद ले रही हैं जिसमें वह खुद हैं.
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं सनी
सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'शेरो' की शूटिंग कर रही हैं. यह फिल्म श्रीजीत विजयन द्वारा निर्देशित है और तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- महेश बाबू और अदिवी सेश ने शेयर किए क्यूट वीडियो, आपको भी आएगा इन पर प्यार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.