शादी के बंधन में बंधे तेजस्वी यादव, लीक हुई दूल्हा-दुल्हन की पहली फोटो

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. अब उनकी शादी की पहली फोटो सामाने आ गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 9, 2021, 04:08 PM IST
  • तेजस्वी यादव और एलेक्सिस की पहली फोटो आ गई है
  • तेजस्वी और एलेक्सिस ने दिल्ली में सात फेरे लिए हैं
शादी के बंधन में बंधे तेजस्वी यादव, लीक हुई दूल्हा-दुल्हन की पहली फोटो

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनती दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी का आयोजन दिल्ली में खूब धूम-धाम से किया गया है. अब उनकी शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. इस फोटो तेजस्वी और उनकी पत्नी एलेक्सिस स्टेज पर खड़े दिख रहे हैं.

बेहद खूबसूरत है फोटो

इस फोटो में तेजस्वी यादव गोल्डन कलर की सीक्वेंस वाली शेरवानी पहने हुए नजर आ रही हैं. जबकि उनके साथ खड़ी एलेक्सिस ने रेड कलर का लहंगा पहना है, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया है.

एलेक्सिस ने अपने इस ब्राइडल लुक को कम्पलीट करने के लिए गोल्डन ज्वेलरी ही पहनी है. दुल्हन के लिबास में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

सिर्फ परिवार के सदस्य हुए शामिल

बता दें कि तेजस्वी और एलेक्सिस की शादी में परिवार के सदस्यों और कुछ बेहद करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के बाद स्थिति सामान्य होने पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी दोस्तों को आमंत्रित किया जाने वाला है. वैसे तेजस्वी और एलेक्सिस की शादी पिछले साल ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टाल दिया गया था.

साथ पढ़ते थे तेजस्वी और राजश्री

गौरतलब है कि तेजस्वी और एलेक्सिस स्कूल टाइम से ही एक दूसरे को जानते थे. ये दोनों दिल्ली में साथ ही पढ़ते थे. राजश्री हरियाणा की रहने वाली हैं और अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहती हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने और तेजस्वी यादव ने सगाई की थी.

ये भी पढ़ें- 35 की उम्र में हुमा कुरैशी ने दिखाया इतना बोल्ड अवतार, डीपनेक गाउन में ढा रही हैं कहर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़