क्या मदद के नाम पर सोनू सूद कर रहें हैं धोखा, यूजर ने उठाया सवाल

प्रवासियों के मसीहा बनकर काम कर रहे एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू सूद को इस सहायता के लिए कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2021, 10:36 AM IST
  • सोनू सूद को सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल
  • कंगना रनौत ने भी सोनू सूद की पोस्ट पर दिया रिएक्शन
क्या मदद के नाम पर सोनू सूद कर रहें हैं धोखा, यूजर ने उठाया सवाल

नई दिल्ली: जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वहीं कई जगहों पर अस्पताल में बेड न मिलने और ऑक्सीजन की कमी से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. इस मुश्किल घड़ी में कई सेलिब्रिटी आम लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लाखों दिलों पर राज करने वाली तृषा की लव लाइफ रही फ्लॉप, सगाई होने के बाद भी टूट गई शादी.

इन सब में एक बार फिर प्रवासियों के मसीहा बनकर काम कर रहे एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू सूद को इस सहायता के लिए कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है. 

वहीं अब कई यूजर्स सोनू सूद (Sonu Sood Fraud Case) को फ्रॉड बताना शुरू कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर यूजर ने पोस्ट कर लिखा है कि आप उन लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं जिनके अपने लोग मर रहे हैं. जहां 10 लीटर के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमत 1 लाख नहीं होती वहां आप 5 लीटर के कंसंट्रेटर की कीमत दो लाख बता रहे हो. इस तरह से लोगों के साथ गलत कर के आप कैसे सो पाते हो.

ये भी पढ़ें-कई लड़कियों से शारीरिक संबंध होने के बाद भी पत्नी आलिया ने नहीं छोड़ा नवाजुद्दीन का साथ.

यूजर्स के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई सपोर्ट में बोल रहा है तो कोई एक्टर के बचाव में बोलते नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी सोनू सूद पर उठाए गए सवालों के इस पोस्ट को लाइक किया है.

बता दें कि कंगना भी लगातार हर मु्द्दे पर ट्वीट और बयान देती नजर आ रही हैं. कई बार इस वजह से एक्ट्रेस भी ट्रोल कर दी जाती हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़