नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कुछ समय पहले ही अक्षय की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी के 25 साल पूरे हुए थे जिस मौके पर एक्टर ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट के साथ ही अक्षय (Akshay Kumar Vs Undertacker) ने फैंस से बताया कि उन्होंने फिल्म में असली अंडरटेकर के साथ लड़ाई नहीं की थी. जिसके बाद से एक्टर का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब अंडरटेकर ने एक्टर के ट्वीट पर रिट्वीट कर दिया है.



डब्लूडब्लूई प्लेयर अंडरटेकर ने ट्वीट कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar and Undertacker match) को असली मैच के लिए न्योता दिया है. अंडरटेकर ने अक्षय के लिए लिखा है कि तुम जब भी मैच के लिए तैयार हो मुझे बता देना.


ये भी पढ़ें-वरुण धवन के घर में आया नन्हा मेहमान, एक्टर ने फोटो शेयर कर दी जानकारी.


जिस पर अक्षय ने यह कहकर रिप्लाई दिया कि पहले मुझे अपने इंश्योरेंस चेक करने पड़ेंगं. ये काम खत्म होते ही मैं आपके पास आ जाऊंगा. अक्षय और अंडरटेकर के इन ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है.


ये भी पढ़ें-लव मैरिज के बाद अपने पति से बस एक वजह के चलते अल्का याग्निक रहती हैं दूर.


वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar Upcoming films) इन दिनों लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में बेल बॉटम, पृथ्वीराज, रामसेतू, अतरंगी रे, बच्चन पांडे शामिल है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.