वरुण धवन के घर में आया नन्हा मेहमान, एक्टर ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इंडस्ट्री के पसंदीदा हीरो की लिस्ट में शामिल है. वरुण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2021, 12:05 PM IST
  • वरुण धवन के घर आया नन्हा मेहमान
  • फोटो शेयर कर एक्टर ने दी जानकारी
वरुण धवन के घर में आया नन्हा मेहमान, एक्टर ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

मुंबई: फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इंडस्ट्री के पसंदीदा हीरो की लिस्ट में शामिल है. वरुण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

हाल ही में वरुण (Varun Dhawan new family member) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि उनके घर में एक नया मेहमान आया है. वरुण ने वीडियो के अलावा अपने पेट डॉग के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की है जो काफी क्यूट है.

ये भी पढ़ें-दुनिया से पहली पत्नी को छिपाकर उदित नारायण ने कर ली थी दूसरी शादी.

वरुण (Varun Dhawan details) ने पेट के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है माई ब्यूटीफुल ज्वॉय. यूजर्स और सेलिब्रिटी उनके इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण (Varun Dhawan films) की पिछली रिलीज फिल्म कुली नंबर 1 थी जिसमें वह सारा अली खान के साथ नजर आए थे. फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. वहीं उनके अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उसमें जुग जुग जियो और भेड़ियां शामिल है.

ये भी पढ़ें-सोनिया की खातिर हिमेश रेशमिया ने तोड़ दी थी अपनी 22 साल की शादी.

जुग जुग जियो एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अहम भूमिका में है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़