नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार मां बनने वाली है. एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी बेबी बंप के साथ फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लीजा ने 29 अक्टूबर, 2016 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जिसके बाद से वह फिल्मों से दूर है. लीजा के दो बेटे हैं और वह तीसरी बार मां बनने जा रही हैं.


ये भी पढ़ें-शिल्पा शेट्टी नहीं चाहती थी राज कुंद्रा एक्स वाइफ कविता संग रिश्तों पर करें खुलासा.


एक्ट्रेस ने अपनी एक वीडियो (Lisa Haydon Video) शेयर कर फैंस को प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फोटोशूट करवाई है जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट की तस्वीरें साझा की है.


लीजा की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच कुछ लोगों ने लीजा की प्रेग्नेंसी को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लीजा की तस्वीर पर यह कमेंट किया कि ऐसा लगता है कि आप हर समय प्रेग्नेंट ही रहती हो, क्या आपको ऐसे रहना अच्छा लगता है? 


ये भी पढ़ें-विद्या बालन का बड़ा बयान, कहा बड़े अभिनेता नहीं करना चाहते हैं महिला केंद्रित फिल्मों में काम.


वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि एक काम करो क्रिकेट टीम ही बना लो. यूजर के इन कमेंट के बाद लीजा ने लिखा कि हां मुझे प्रेग्नेंट होना पसंद है क्योंकि यह खुद में एक खास अनुभव होता है. लेकिन बस अब और नहीं. मैं अपने तीसरे बच्चे के जन्म के बाद जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं.



लीजा (Lisa Haydon baby bump) जून महीने में ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. लीजा ने फिल्म 'आइशा' से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. इसके अलावा वह क्वीन, हाउसफुल 3, द शौकीन्स, ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.