होली Expectation Vs Reality मीम्स देख खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे आप
होली बिना मीम्स के निकल जाए ऐसा तो संभव ही नहीं है. आज हम होली के Expectation Vs Reality मीम्स देख रहे हैं जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
नई दिल्ली: जब भी होली का त्योहार आता है सभी के जीवन में रंग भर जाता है. रंगों का त्योहार होली जितना कलरफुल होता है उससे भी ज्यादा रंगीन तो लोगों की शक्ल दिखती है. होली का माहौल बन चुका है और सोशल मीडिया पर होली के मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं.
होली बिना मीम्स के निकल जाए ऐसा तो संभव ही नहीं है. आज हम होली के Expectation Vs Reality मीम्स देख रहे हैं जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इस मीम्स में देखा जा सकता है कि कैसे लोग खुद को फिल्मों के हीरो की तरह होली में देखते हैं लेकिन असल में तो उनका ये हाल होता है.
ये भी पढ़ें-होली से पहले पति रोहनप्रीत संग Neha Kakkar ने खेली होली.
इस मीम्स में देखा जा सकता है कि कैसे लड़कियां घर से होली के दिन घर से बाहर निकलती हैं लेकिन थोड़ी देर बाद उनका क्या हाल होता है.
होली में जहां कुछ लोगों की चाहत रणवीर सिंह वाली होती हैं तो वहीं असल में उनका कुछ ये हाल होता है.
होली में लोग खुद को रणबीर कपूर समझते हैं तो वहीं वह राजपाल यादव की तरह दिखते हैं.
होली पर Expectation और Reality में बहुत अंतर होता है.
येे भी पढ़ें-होली के खास मौके पर बन रहे हैं आशिकों के गुरु 'कबीर सिंह' के मीम्म, हंसी रोक पाना मुश्किल.
मीम्स में दिखाया गया है कि होली पर सजधज कर निकली लड़कियों की हालात घर लौटते समय कुछ इस तरह हो जाती है.
होली पर एक से बढ़कर एक मीम्स देखने को मिल रहे हैं.
होली पर कपल से लेकर हर किसी पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.
होली के ये मीम्स को देख कोई भी खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.