मुंबई: कोरोना के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है. इस जंग में हमारे कई बॉलीवुड स्टार और सेलिब्रिटी लगातार लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी मदद के लिए धनराशि जुटा रहे हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस अपील के बाद भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने 95 हजार रुपये दान दिए हैं. वहीं विराट और अनुष्का ने सात दिवसीय अभियान के लिए 2 करोड़ रुपये दान दिए. 


ये भी पढ़ें-IPL स्थगित होते ही कुछ इस तरह से बुमराह और संजना का दिखा प्यार.


अभियान के तहत सात दिन में सात करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में दोनों ने मिलकर करीब 3.6 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.