नई दिल्ली: Israel Hamas War: हमास के साथ जारी युद्ध के बीच इजरायल लगातार गाजा के लोगों के लिए काल बना बैठा है. वहीं हमास की ओर से संचालित गाजा मीडिया कार्यालय के मुताबिक इजरायली सेना ने पिछले 72 घंटों के अंदर गाजा पट्टी में 94 हवाई हमले और गोलीबारी की है. पिछले 3 दिनों में किए गए इन हमलों में अब तक कुल 184 लोगों की मौत हो चुकी है. कार्यालय ने गाजा शहर में खासकर आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले निहत्थे नागरिकों को मारना बेहद खतरनाक और क्रूर बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजा के लिए काल बना इजरायली 
न्यूज एजेंसी 'सिन्हुआ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कई नागरिक या तो मारे गए या वे बुरी तरह से घायल हो गए और मलबे फंसे रहे. क्षतिग्रस्त पड़े बुनियादी ढांचे के कारण उन्हें अस्पताल भी नहीं पहुंचाया जा सका. गाजा में फलस्तीनी नागरिक सुरक्षा अधिकारियों की ओर से पुष्टि की गई की इजरायल की ओर से किए जा रहे हवाई हमले पिछले 3 दिनों में हिंसक रूप से तेज हो गए हैं. 


अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार 
इन खतरनाक अपराधों को लेकर बयान में न सिर्फ इजरायली सेना को जिम्मेदार ठहराया गया बल्कि इजरायल को हथियार और राजनीतिक समर्थन देने के लिए अमेरिकी प्रशासन की भी बुरी तरह आलोचना की गई. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस जघन्य अपराध का दस्तावेजीकरण करने और अपराधियों के लिए  जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र जांच टीम को भेजने का ऐलान किया. 


इजरायल कर रहा सैन्य कार्रवाई 
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हमास की ओर से किए गए हमले के बाद से ही इजरायल बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई में लगा है. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इसमें कुल 45 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई है. हमास की ओर से इजरायल में किए गए हमले में 1,200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे. वहीं करीबन 250 लोगों को बंधक बनाकर उनका अपहरण किया गया था.  


यह भी पढ़िएः ये हैं दुनिया के टॉप-5 देश जो अपने सैनिकों पर जमकर लुटाते हैं पैसा! सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.