नई दिल्ली. आज शुक्रवार 3 जुलाई को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुई इस दुर्घटना में 29 लोगों की जान चली गयी. यह दुर्घटना एक मिनी बस के ट्रेन से टकरा जाने के कारण हुई. हादसे में मरने वालों में ज्यादातर सिक्ख तीर्थयात्री थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


फर्रुखाबाद में हुई दुर्घटना


इस दुर्घटना के बारे में बताते हुए पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जिस समय कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस फर्रुखाबाद पहुंची तब उसी समय वहां एक मानव रहित क्रॉसिंग पर यात्रियों से भरी एक मिनी बस आजाने से ट्रेन और मिनीबस के बीच टक्कर हो गई. बस सिख तीर्थयात्री सवार थे. 


लाहौर से 60 किलोमीटर दूर हुई दुर्घटना


इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना में करीब 29 लोगों की जानें गई हैं जिनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी सिख थे. प्रवक्ता ने बताया कि ये मिनीबस पेशावर से आये सिख श्रद्धालुओं को फर्रूखाबाद स्थित गुरुद्वारा सच्चा सौदा ले जा रही थी.


मामले की जांच शुरू की गई


दुर्घटना को लेकर रेल मंत्रालय का बयान सामने आया है जिससे पता चला है कि बचाव टीम हादसे के स्थान पर पहुंच गई है और घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है. रेलवे ने एक संभागीय इंजीनियर को निलंबित करने की बात भी कही है और मामले की जांच शुरू कर दी है.


रेल मंत्री हुए सख्त


रेल मंत्री शेख राशिद ने हादसे की जानकारी मिलने पर सक्रियता दिखाते हुए अधिकारियों को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. वजीरे आजम इमरान खान ने हादसे पर दुख प्रकट किया और कहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.


ये भी पढ़ें. चीन बना नया पाकिस्तान, म्यांमार के खिलाफ पाल रहा है आतंकी