नई दिल्ली: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का आसमान, आंसू गैस की सफेदी से ढक गया. TLP दहशतगर्दों को रोकने के लिए इस्लामाबाद पुलिस ने हजारों आंसू गैस के गोले छोड़े, जिनकी केन को TLP समर्थकों ने एक जगह इकट्ठा किया तो उनकी तादाद हजारों में निकली.


TLP दहशतगर्दों पर आंसू गैस के गोलों की बौछार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के इतिहास में एक साथ इतनी बड़ी तादाद में आंसू गैस के गोले छोड़ने की नौबत कभी नहीं आई थी. जब पाकिस्तान के एक मौलाना के सिर पर सनक सवार हुई तो उसने इस्लामाबाद पर 5 हजार कट्टरपंथियों ने हमला बोल दिया, जिन्हें रोकने के लिए इस्लामाबाद पुलिस को इतनी बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, तब जाकर मौलाना के 5 हजार दहशतगर्द मैदान छोड़ने को मजबूत हुए.



फ्रांस दूतावास पर हमला करने आई थी सनकी मौलाना की फौज


पाकिस्तान की इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी TLP यानी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के फाउंडर सनकी मौलाना खादिम हसैन रिजवी ने 15 नवंबर को इस्लामाबाद में मार्च के बहाने अपने 5 हजार दहशतगर्दों को रावलपिंडी से इस्लामाबाद भेज दिया. उसका मकसद इस्लामाबाद स्थित फ्रांस के दूतावास पर हमला बोलकर उसके राजदूत की हत्या करना था.



इमरान सरकार को जैसे ही सनकी मौलाना के इरादों की भनक लगी, इस्लामाबाद पुलिस की पूरी फोर्स फैजाबाद इलाके में तैनात कर दी गई. जब TLP के दहशतगर्द फैजाबाद पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया. इस पर उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू किए. बदले में TLP के दहशतगर्दों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए.


पाकिस्तान का अगला वजीर ए आजम बनने का सपना देख रहा है सनकी मौलाना


अपने दहशतगर्दों में उत्साह भरने के लिए मौलाना खादिम खुद इस्लामाबाद पहुंच गया, जहां उसने इमरान खान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कहा कि अब इमरान की कुर्सी जल्द ही खिसकने वाली है. फ्रांस पर एटम बम मारने की वकालत करने वाला ये सनकी मौलाना पाकिस्तान का अगला वजीर ए आजम बनने का सपना देख रहा है. इसने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का सिर काटने का नारा दिया है. जो इसके समर्थकों के सिर चढ़कर बोलता है.



मौलाना चाहता था इंतकाम, इमरान ने की साजिश नाकाम  


इसकी मंशा थी कि इस्लामाबाद में मौजूद फ्रांसिसी दूतावास पर हमला बोलकर उसके राजदूत की हत्या कर दे, जिससे इमरान खान को फ्रांस का कहर झेलना पड़े और खुद खादिम, इस्लाम के बड़े खिदमतगार के रूप में पाकिस्तान की जनता का चहीता बन जाए. इसके बाद खादिम के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता काफी आसान हो जाता. लेकिन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे खिलाड़ी खान ने सनकी मौलाना की साजिश समझ ली और इसका खेल बिगाड़ दिया.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234