नई दिल्ली: एक खतरनाक वायरस.. जिसने हर किसी का जीना मुहाल कर रखा है. इस वायरस की चपेट में दुनियाभर के करोड़ों लोग हैं. लेकिन अबतक इस वायरस का अंत करने वाला यंत्र इजाद नहीं हो पाया है.


एक्युपंक्चर से होगा कोरोना का इलाज?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी दुनिया में कोरोना का इलाज खोजा जा रहा है. वैक्सीन (Vaccine) बनाई जा रही हैं लेकिन अभी तक कोई पुख़्ता इलाज नहीं मिल पाया है. अब अमेरिका (America) के वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है कि एक्युपंक्चर पद्धति से भी कोरोना (Corona) का इलाज किया जा सकता है.


आल्टरनेटिव मेडिसिन यानी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति एक्युपंक्चर (Acupuncture) इंसान की इम्युनिटी यानी रोगों से लड़ने की ताकत पर काम करती है. साथ ही शरीर में सूजन को कम कर सकती है. कोरोना मरीज़ों के मामले में ये इलाज कैसे काम कर रहा है हमने ये समझने की कोशिश की है.


हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का दावा


जहां एक तरफ़ दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना (Corona) को हराने के लिए वैक्सीन ढूंढने में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना के बढ़ते आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे. ऐसे में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है कि एक्यूपंक्चर (Acupuncture) से कोरोना में होने वाली सूजन से राहत पाई जा सकती है.


अब एक्यूपंक्चर से कोरोना में राहत मिलेगी. एक्यूपंक्चर (Acupuncture) यानी शरीर के अलग अलग प्वाइंट्स पर छेद करके उन प्वाइंट्स को ट्रिगर करना और एक्युप्रेशर यानी उन्हीं प्वाइंट्स पर दबाव बनाकर इलाज करना. हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने चूहों पर प्रयोग करके ये पाया कि कोरोना में आने वाली सूजन को इस पद्धति से कम किया जा सकता है.


भारत में कोरोना पर लापरवाही की हद पार


भारत में हर रोज़ कोरोना (Corona) के सबसे ज़्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में लोग हर इलाज अपना रहे हैं. काढ़ा पीने से लेकर, दवाएं लेने तक.. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भूल चुके लोगों को ये समझना ज़रुरी है कि ऐसी लापरवाही के आगे हर इलाज बेकार साबित होगा.


इसे भी पढ़ें: Good News: भारत में बन गई कोरोना की दवाई? जानवरों पर वैक्सीन का परीक्षण सफल


इसे भी पढ़ें: Virus like Corona: एक और खतरनाक वायरस बनाने में जुटा चीन, साथी है पाकिस्तान !