नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ बाजवा का दिमाग अफगानिस्तान ने ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है. जिन तालिबानी आतंकियों को ट्रेंड और दाना-पानी, हथियार, गोला बारूद देकर इमरान- बाजवा ने अफगानिस्तान भेजा था उन आतंकियों को


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान की सेना ने चुन चुनकर मारना शुरू कर दिया है. अफगानिस्तान के  दक्षिणी हेलमंड और कंधार प्रांत में अफगान सुरक्षाबलों और तालिबान के बीच हुई मुठभेड़ में 60 से ज्यादा तालिबानी कमांडर मारे गए हैं. अफगानिस्तान के गृहमंत्रालय ने बड़ा खुलासा करते हुए ये अहम जानकारी साझा की है .


अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों से संबंधित विभाग ने रविवार को बाकायदा एक सूची जारी करते हुए बड़ी तादाद में तालिबानी कमांडरों के मारे जाने का दावा किया है. सूची के मुताबिक हेलमंड और कांधार में महीने भर पहले शुरू किए गए ऑपरेशन में 60 तालिबानी कमांडर मारे गए हैं.


काबुल में धमाकों के बाद सेना का सफाई अभियान


काबुल में बीते एक महीने में अलकायदा ने एक के बाद एक कई कार धमाके और सुसाइड हमले किए थे जिसमें यूनिवर्सिटी के बच्चों से लेकर बाजार तक को निशाना बनाया गया था. ऐसे ही एक कार धमाके में वहां के बड़े पत्रकार और उसके दो साथियों को मौत के घाट अलकायदा ने उतार दिया था. उसके अफगानी सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन शुरू किया .


क्लिक करें- Kanpur Violence: युवक की मौत पर साम्प्रदायिक तनाव, आरोपियों पर लगाया गया NSA


तालिबान के 20 कमांडर हेलमंड के अलग-अलग हिस्सों के थे जो 50-100  आतंकियों के दस्ते की कमान संभाले थे. वहीं कंधार प्रांत की बात करें तो यहां करीब 40 तालिबानी कमांडर मारे गए हैं.


हेलमंड प्रांत में मारे तालिबानी आतंकियों में कम से कम 152 पाकिस्तानी हैं. गौरतलब है कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ क्षेत्र की बड़ी चुनौती बन चुका है.


अफगानिस्तान में पाकिस्तान का आतंकी कारनामा


पाकिस्तान जिस तरह से कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और आतंकी घुसपैठ के लिए लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है उसी तरह अफगानिस्तान में अलकायदा को मदद देकर खून खराबा कर रहा है. दरअसल अफगानिस्ता में भारत की मजबूत मौजूदगी से पाकिस्तान चिढ़ा हुआ है.


इमरान और बाजवा अफगानिस्तान के विकास में लगी भारतीय कंपनियों को दुश्मन की नजर से देख रहे हैं और वहां भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए अलकायदा को आगे करके आतंकी गतिविधियां चला रहे हैं. लेकिन जिस तरह से कश्मीर में भारत ने आतंकवाद को मात दी है उसी तरह अफगानिस्तान को भी भारत ने सलाह दी है कि वो कैसे तालिबान आतंकियों से निपटे . उसी के बाद से अफगान सुरक्षा बलों ने तालिबान की सफाई करना शुरू किया है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234