पुलिस कार की टक्कर से भारतीय छात्रा की मौत, अफसर हंसते हुए बोला-`लिमिटेड वैल्यू थी, एक चेक से काम बन जाएगा`
America: अमेरिका में 8 महीने पहले एक भारतीय छात्रा की पुलिस पेट्रोल कार से टक्कर होने पर मौत हुई थी. इस दौरान वहां एक पुलिस अफसर ने मौत का मजाक उड़ाते हुए कहा कि बस एक चेक देने से काम बन जाएगा.
नई दिल्ली: अमेरिका के सिएटल शहर में एक भारतीय छात्रा की पुलिस पैट्रोलिंग कार से टक्कर होने पर मौत हो गई. हादसे के बाद मामले की जांच करने आए पुलिस ऑफिसर से लड़की की मौत का मजाक उड़ाया. उसने कहा कि भारतीय छात्रा की जिंदगी की लिमिटेड वैल्यू थी. एक चेक लिखने से काम बन जाएगा. यह कहते हुए ऑफिसर का ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है. न फ्रैंसिस्को में भारतीय कॉन्सुलेट ने घटना की निंदा करते हुए अफसर पर जांच और कार्रवाई की मांग की है.
8 माह पहले मौत हुई, खुलासा अब हुआ
भारतीय छात्रा का नाम जाह्नवी कमडुला है, जो आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी. इस साल दिसंबर में उसकी स्नातक की पढ़ाई पूरी होनी थी. उसकी मौत 8 महीने पहले ही हो गई थी. हालांकि, पुलिस अफसर का ऑडियो और वीडियो अब वायरल हुआ है. मजाक उड़ाने वाले पुलिस ऑफिसर का नाम डेनियल ऑडेरेर है. उसने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है. उसके कहा है कि वो शहर के अटॉर्नी (जज) की नकल कर रहा था, जो इस तरह के मामलों में सजा सुनाते हुए ढिलाई बरतते हैं. दूसरी ओर, कम्युनिटी पुलिस कमिशन ने इस मामले की आलोचना की, उन्होंने इसे दिल दुखाने वाली घटना बताया.
क्या बातें रिकॉर्ड हुईं
पुलिस ऑफिसर डेनियल ऑडेरेर ने कहा, 'लड़की एक्सीडेंट के बाद 40 फीट तक नहीं उछली, फिर भी वो मर गई. वो एक आम इंसान थी. 11 हजार डॉलर का चेक लिखने से काम बन जाएगा. वो सिर्फ 26 साल की थी. उसकी लाइफ की लिमिटेड वैल्यू थी.'
कैसे रिकॉर्ड हुई बात
जब पुलिस ऑफिसर छात्रा की मौत का मजाक बना रहा था, इस दौरान उसका बॉडी कैम चालू था. पुलिस वालों के शरीर पर लगे कैमरा को बॉडी कैम कहा जाता है. उसी कैमरे में सारी बातें रिकॉर्ड हो गईं. किसी अन्य कर्मचारी ने रूटीन चेक के लिए रिकॉर्ड हुए ऑडियो सुने, तो उसे ये आपत्तिजनक लगे. उसने अपने से उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- तालिबान और ड्रैगन में हुई 'ऑफिशियल फ्रेंडशिप', चीन ने अफगान में भेजा अपना राजदूत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.