America election update: इतनी जल्दी नहीं होगा चुनाव का फैसला
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है. फिलहाल जो बिडेन को डोनाल्ड ट्रंप के उपर 50 इलेक्टोरल वोटों की बढ़त दिखाई दे रही है. लेकिन धांधली के आरोपों की वजह से विवाद गहरा गया है.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election) में जो बिडेन (Joe Biden) 264 इलेक्टोरल वोटों के साथ जीत के करीब पहुंच चुके हैं. वहीं तेजी से आगे निकलते हुए दिख रहे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 214 पर ही थम चुके हैं. लेकिन इस पर विवाद गहराता जा रहा है. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चुनाव में धांधली की जा रही है कि जिन राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में है वहां उन्हें जानबूझ कर हरवाया जा रहा है.
यहां देखिए ताजा स्थिति
अमेरिका में मतगणना लगातार जारी है. फिलहाल नेवाडा, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में परिणाम आने बाकी है.
इन चारो राज्यों में से नेवाडा में जो बिडेन आगे हैं. जबकि पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में ट्रंप आगे चल रहे हैं. लेकिन यह परिणाम कभी भी बदल सकते हैं. क्योंकि इन राज्यों में दोनों के बीच वोटों का अंतर बेहद कम है. इन चारों राज्यों की मतगणना कभी भी अमेरिकी चुनाव का परिणाम बदल सकती है. फिलहाल यहां दोनों पक्षों के बीच वोटों का अंतर 10 हजार से भी कम चल रहा है. जो कि कभी भी पलट सकता है.
मिशिगन में जीत से हुआ बिडेन को फायदा
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार के पक्ष में 270 इलेक्टोरल वोट होने चाहिए. जबकि बिडेन 264 वोट जीतकर बहुमत से मात्र 6 इलेक्टोरल वोट पीछे हैं. दरअसल मिशिगन में जीत हासिल कर लेने के बाद जो बिडेन को निर्णायक बढ़त मिली. मिशिगन की जीत काफी अहम है क्योंकि इस राज्य ने 2016 की ट्रंप की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी.
बेहद नाराज हैं ट्रंप
वर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप ने मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने जॉर्जिया, पेंसिलवेनिया और मिशिगन में धांधली के आरोप में केस भी किया है. ट्रंप का आरोप है कि कई राज्यों में वह बेहद आगे चल रहे थे, लेकिन अचानक पीछे हो गए. जो कि इस बात का संकेत है कि मतगणना में गड़बड़ी की जा रही है.
अमेरिका की सुरक्षा एजेन्सियों को डर है कि नतीजों की घोषणा के बाद हिंसा भड़क सकती है. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. व्हाइट हाउस सहित प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्योंकि किसी एक पक्ष की जीत के बाद दूसरा पक्ष हिंसा पर उतारु हो सकता है.
अदालत में गया मामला तो नतीजों में होगी देर
इससे पहले, ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि कल रात में लगभग सभी डेमोक्रेटिक पार्टी नियंत्रित राज्यों में आगे था. फिर अचानक से स्थिति बदल गई. अचानक खराब मतपत्रों की गिनती कैसे की गई? यह पूरी तरह से गलत है. मैं जहां कल जीत रहा था, वहां अचानकर पीछे कैसे हो गया? उन्होंने चुनाव को अमेरिकी जनता के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि स्पष्ट रूप से कहूं तो हमने यह चुनाव जीत लिया है. ट्रंप ने आगे कहा कि मतों की गिनती रोकने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं.
अगर ट्रंप चुनाव नतीजों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हैं तो राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में और देर हो सकती है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने क्यों किया अदालत जाने का ऐलान
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234