ऑस्ट्रिया ने लिया कट्टरपंथी मस्जिदों को बंद करने का फैसला, दिया आदेश
ऑस्ट्रिया ने तत्तकाल प्रभाव से `कट्टरपंथी मस्जिदों` को बंद करने का आदेश दिया है. ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने `इन्हें बंद करने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा, `वियना में पुलिस की गोली से मारा गया संदिग्ध बम बेल्ट पहने हुए था.
नई दिल्लीः बीते सोमवार को वीभत्स आतंकी घटना झेलने के बाद अब ऑस्ट्रिया कट्टरपंथ पर नियंत्रण के लिए कदम उठा रहा है. ऑस्ट्रिया ने 'कट्टरपंथी मस्जिदों' को बंद करने का आदेश दिया है. यह उसका पहला कदम है और आगे इस दिशा में अन्य कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार को वियना में छह अलग-अलग स्थानों पर भीषण गोलीबारी हुई थी. आतंकियों ने सड़कों पर लोगों को निशाना बनाया था. हमलों में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए थे. इसके तुरंत पहले फ्रांस को आतंकी घटनाओं से जूझना पड़ा था.
ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रिया ने तत्तकाल प्रभाव से 'कट्टरपंथी मस्जिदों' को बंद करने का आदेश दिया है. ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने 'इन्हें बंद करने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा, 'वियना में पुलिस की गोली से मारा गया संदिग्ध बम बेल्ट पहने हुए था.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह आईएस का आंतकवादी था.' वियना शहर में सोमवार को हुई गोलीबारी में आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
राजनीतिक इस्लाम यूरोप के लिए खतरा
इसके पहले गुरुवार को ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने चेतावनी दी थी कि राजनीतिक इस्लाम यूरोप की जीवनशैली के लिए बड़ा खतरा बन गया है. कुर्ज ने यूरोपीय यूनियन से अपील की कि वियना आतंकी हमले से सबक लेते हुए अपने 'सहिष्णुता की गलतफहमी' को खत्म कर लें.
उन्होंने यूरोपीय देशों का आह्वान किया कि वे और कड़ाई से राजनीतिक इस्लाम की समस्या से निपटने पर फोकस करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ऑस्ट्रिया में हुए आतंकी हमले पर शोक जाहिर किया था. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत अपने दोस्त ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है.
फ्रांस में भी हो चुकी है 4 लोगों की हत्या
इससे पहले फ्रांस के दक्षिणी शहर नीस और पेरिस में चाकू से हमला कर 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से फ्रांस आतंकी घटनाओं को लेकर हाई अलर्ट पर है. वियना की घटना पर दुख जाहिर करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि उनका देश ऑस्ट्रियाई लोगों के दुख की घड़ी में उनके साथ हैं.
यह भी पढ़िएः भारत सरकार ने पाकिस्तानी राजनयिक को दिया समन, करतारपुर मामले में लगाई फटकार
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...