नई दिल्ली: Bangladesh Army: बांग्लादेश में राजनीतिक तख्तापलट के बाद से वहां की हालत गड़बड़ाई हुई है. वहीं भारत-बांग्लादेश के रिश्ते भी पटरी से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच अब वहां की अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेशी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युद्ध जीतने के लिए तैयार रहे सेना 
मोहम्मद युनूस ने कहा कि उनकी सेना हमेशा तैयार है. उन्होंने राजबाड़ी सैन्य प्रशिक्षण इलाके में 55 इंफैंट्री डिविजन की ओर से करवाए जा रहे सैन्य अभ्यास के दौरान कहा कि देश की संप्रभुता की रक्षा करना होगा और जंग जीतने के लिए तैयारी करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, 'जैसे खेलों में जो टीम अधिक परिश्रम और अधिक तैयारी करती है उसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है. वैसे ही युद्ध जीतने के लिए भी यह बेहद जरूरी है.' 


युद्ध के लिए कसी कमर 
मोहम्मद युनूस ने कहा,' इस तरह के युद्ध अभ्यास का आयोजन करने के लिए कड़ी मेहनत, योजना और समन्वय की जरूरत होती है. इस अभ्यास को देखने के बाद मैं समझता हूं कि 55 डिवीजन के सभी सदस्यों ने कठिन परिश्रम किया है. इसलिए मैं सबसे युवा सैनिक से लेकर GOC तक सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.' साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभ्यास में मुझे आमंत्रित करने के लिए सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान) का शुक्रिया.   


भारत विरोधी हो रहा बांग्लादेश 
बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. वहां के कट्टरपंथी नेताओं के साथ ही पूर्व सेना प्रमुखों ने कोलकाता, बंगाल, बिहार, असम और उड़ीसा समेत पूरे सेवन सिस्टर्स पर कब्जा करने बयान दिए हैं. इतना ही नहीं बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भी काफी बढ़ गई है.  


यह भी पढ़िएः ये हैं मिलिट्री पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले टॉप-5 देश, जानिए भारत किस नंबर पर है?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.