ढाका. नोबेल पुरस्कार विजेता और विश्वविख्यात अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार गुरुवार रात शपथ लेगी. देश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने बुधवार को यह जानकारी दी. सेना प्रमुख ने दावा किया कि देश भर में स्थिति में काफी सुधार हो रहा है और अगले तीन-चार दिन में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल रात 8 बजे होगा शपथग्रहण
अंतरिम सरकार गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार रात 8 बजे शपथ लेगी. इसमें 15 सदस्यों की सलाहकार परिषद होगी. जनरल वकर-उज-जमान ने बताया कि उन्होंने प्रोफेसर यूनुस से बात की है. उन्होंने कहा-मुझे उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा. मुझे लगा कि वह इस काम को करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. मुझे यकीन है कि वह हमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ले जाने में सफल होंगे और इससे हमें लाभ होगा.


हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा
वकर-उज-जमान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसा में शामिल लोगों को 'बख्शा नहीं जाएगा' और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद मंगलवार को संसद भंग कर दी थी. 


दरअसल 2009 में सत्ता संभालने के बाद से लगातार चौथी बार पद पर आसीन हसीना ने सरकार के खिलाफ उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए, सोमवार को इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़ दिया था. वह इस वक्त भारत में हैं. नौकरियों में आरक्षण के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन शुरू हुआ था. प्रदर्शनों के मुख्य समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम देश में अंतरिम सरकार के गठन में प्रमुख व्यक्तियों भूमिका निभा रहे हैं.  


ये भी पढ़ेंः वसुधैव कुटुम्बकम्... शेख हसीना ही नहीं, भारत ने दुनिया के इन नेताओं को भी दी है शरण!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.