नई दिल्ली: बांग्लादेश के हातिबंध उपजिला के गेंडुकुरी गांव में तीन हिंदू मंदिरों और एक घर के दरवाजे पर कच्चे बीफ से भरी प्लास्टिक की थैली लटकती हुई मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले में दर्ज हुई शिकायत


हाटीबंध उपजिला पूजा उदयपन परिषद के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार की रात गेंडुकुरी कैंप पारा श्री राधा गोविंदा मंदिर, गेंडुकुरी कुथिपारा काली मंदिर, गेंदुकुरी बट्टाला काली मंदिर और मोनींद्रनाथ बर्मन के घर के दरवाजे पर थैली लटकती हुई मिली थी.


उन्होंने बताया कि हातीबंधा थाने में चार शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.


हातीबंधा पुलिस थाना प्रभारी इरशादुल आलम ने आईएएनएस को बताया कि वे घटना की जांच कर रहे हैं.


उन्होंने शनिवार को कहा, "इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा."


स्थानीय हिंदुओं ने जताया विरोध


घटना का विरोध करने के लिए स्थानीय हिंदू गांव के श्री श्री राधा गोविंदा मंदिर में एकत्र हुए. उन्होंने कहा कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे धरना जारी रखेंगे.


स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल का दौरा करने के बाद, सिंह ने कहा, "पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा."


उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि इस घटना को 26 दिसंबर को हुए स्थानीय संघ परिषद चुनावों से जोड़ा जा सकता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.