RPSC Lecturer Application Date: दोनों पेपर में मल्टिपल चॉइस के सवाल होंगे और नेगेटिव मार्किंग लागू होगी. हर गलत जवाब के लिए, उस सवाल के लिए निर्धारित नंबर में से एक तिहाई नंबर काट लिए जाएंगे.
Trending Photos
RPSC School Lecturer Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 5 नवंबर, 2024 को स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2024 है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 2,202 लेक्चरर पदों को भरना है.
आरपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024: आवेदन करने के स्टेप
स्टेप 1. आरपीएससी की वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर "आरपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024" आवेदन फॉर्म सर्च करें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3. स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4. अनुरोध के मुताबिक पर्सनल डिटेल प्रदान करें.
स्टेप 5. भुगतान करें और आवेदन जमा करें.
स्टेप 6. अपने आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी लें
यह भर्ती हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू और इतिहास समेत 24 सब्जेक्ट के लिए आयोजित की जाएगी. उपलब्ध पदों की डिटेल, सब्जेक्ट वाइज जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा कुल 450 नंबर की होगी, जिसे दो पेपरों में बांटा जाएगा:
पेपर I 150 नंबर का होगा, जिसकी अवधि 1.5 घंटे होगी.
पेपर II 300 नंबर का होगा, जिसकी अवधि 3 घंटे होगी.
दोनों पेपर में मल्टिपल चॉइस के सवाल होंगे और नेगेटिव मार्किंग लागू होगी. हर गलत जवाब के लिए, उस सवाल के लिए निर्धारित नंबर में से एक तिहाई नंबर काट लिए जाएंगे.
सिलेबस
पेपर-I: जनरल स्टडीज
राजस्थान का इतिहास और भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर विशेष जोर
मेंटल एबिलिटी टेस्ट, स्टेटिस्टिक (सेकेंडरी लेवल), मैथ्स (सेकेंडरी लेवल), लेंगुएज एबिलिटी टेस्ट (हिंदी और अंग्रेजी)
जनरल साइंस, भारतीय राजनीति, राजस्थान का भूगोल
एजुकेशनल साइकॉलोजी, एजुकेशनल मैनेजमेंट, राजस्थान में एजुकेशनल सिनेरियो, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
पेपर-II: संबंधित सब्जेक्ट की नॉलेज
संबंधित सब्जेक्ट की नॉलेज: सीनियर सेकेंडरी लेवल
संबंधित सब्जेक्ट की नॉलेज : ग्रेजुएट लेवल
संबंधित सब्जेक्ट की नॉलेज : पोस्ट ग्रेजुएट लेवल
शिक्षाशास्त्र, टीचिंग लर्निंग मैटेरियल, टीचिंग और लर्निंग में कंप्यूटर और इन्फोर्मेंशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM