नर मच्छरों को बहरा बना दिया जाए ताकि सेक्स नहीं कर पाएं, वैज्ञानिकों ने निकाला आबादी रोकने का अजीब तरीका
Advertisement
trendingNow12502286

नर मच्छरों को बहरा बना दिया जाए ताकि सेक्स नहीं कर पाएं, वैज्ञानिकों ने निकाला आबादी रोकने का अजीब तरीका

How To Prevent Mosquitoes From Breeding: वैज्ञानिकों ने मच्छरों की आबादी रोकने का एक अजीब तरीका खोज निकाला है. वे नर मच्छरों को बहरा बनाने की वकालत करते हैं जिससे वे प्रजनन न कर पाएं.

नर मच्छरों को बहरा बना दिया जाए ताकि सेक्स नहीं कर पाएं, वैज्ञानिकों ने निकाला आबादी रोकने का अजीब तरीका

Science News in Hindi: वैज्ञानिकों ने डेंगू, येलो फीवर और जीका जैसी मच्छर-जनित बीमारियों से निपटने का अजीब तरीका ढूंढा है. वे नर मच्छरों को बहरा बनाना चाहते हैं जिससे वे संभोग और प्रजनन न कर पाएं. मच्छर हवा में उड़ते हुए ही सेक्स करते हैं. नर मच्छर, मादा मच्छर के पंखों की खास आवाज को सुनकर आकर्षित होता है और उसका पीछा करता है. इस आवाज को सुनने के लिए मच्छर जिस जेनेटिक रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, रिसर्चर्स ने एक प्रयोग में उसमें बदलाव किया. नतीजा यह हुआ कि नर मच्छरों ने मादाओं से दूरी बनाए रखी. उन्हें तीन दिन तक एक ही पिंजरे में रखा गया, फिर भी नर और मादा के बीच कुछ नहीं हुआ.

मच्छरों की सेक्स लाइफ पर कैसे हुआ प्रयोग?

मनुष्‍यों में बीमारियां फैलाने के लिए मादा मच्छर जिम्मेदार हैं. इसलिए उन्हें बच्चे पैदा करने से रोकने की कोशिश से कुल संख्या को कम करने में मदद मिलेगी. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की टीम ने एडीज एजिप्टी मच्छरों पर स्टडी की. ये मच्छर हर साल लगभग 40 करोड़ लोगों में वायरस फैलाते हैं.

उन्होंने मच्छरों की हवा में सेक्स करने की आदतों पर बारीकी से नजर रखी. मच्छरों की प्रजनन प्रक्रिया कुछ सेकंड से लेकर एक मिनट तक चल सकती है. फिर वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया कि जेनेटिक्स (आनुवंशिकी) का इस्तेमाल करके इस प्रक्रिया में अड़ंगा कैसे डाला जाए. उन्होंने trpVa नामक प्रोटीन को टारगेट किया जो मच्छरों को सुनने के लिए जरूरी मालूम होता है.

यह भी देखें: डेंगू, पीला बुखार, जीका... बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों का काम तमाम कर देगा यह बैक्टीरिया

मादाओं से दूर-दूर रहे बहरे नर मच्छर

जिन मच्छरों में म्यूटेशन किया गया, उनमें आमतौर पर आवाज का पता लगाने वाले न्यूरॉन्स ने संभावित साथी की उड़ान की ध्वनि या पंखों की धड़कन के प्रति कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई. इसके उलट, जंगली नर मच्छर तेजी से और बार-बार संबंध बना रहे थे. उन्होंने अपने पिंजरे में मौजूद सभी मादाओं को गर्भवती कर दिया था.

रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी के नतीजे PNAS जर्नल में प्रकाशित किए. उन्होंने कहा कि जीन में बदलाव का यह तरीका पूरी तरह कारगर है.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news