नई दिल्ली: भारत के साथ हर मोर्चे पर मात खाने वाला पाकिस्तान नई साजिश रच रहा है. हिंद की सेना के पराक्रम से घबराया पाकिस्तान आतंकवादियों के सहारे छद्म युद्ध लड़ रहा है. खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में पाकिस्तान के नए षड्यंत्र का खुलासा हुआ है.


पाकिस्तान का आतंक '400 प्लान'


  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    पाकिस्तान से 400 आतंकियों के घुसपैठ की बड़ी साज़िश

  • घुसपैठ की कोशिश में LoC के अलग-अलग लॉन्चपैड पर मौजूद आतंकी

  • पाकिस्तान सेना की SSG को दी गई है घुसपैठ कराने की ज़िम्मेदारी

  • घुसपैठ में मदद करने के लिए पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम भी सक्रिय


ज़ी मीडिया को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने 400 आतंकियों की घुसपैठ की साज़िश रची है. LoC के अलग-अलग लॉन्च पैड पर 400 आतंकी जमा है. इन आतंकवादियों को हिंदुस्तान में घुसपैठ करवाने का जिम्मा पाकिस्तानी सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) को दिया गया है. इस आतंकी साजिश के तहत LoC पर पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम यानी बैट को भी सक्रिय किया गया है.


लगातार सीज़फायर का उल्लंघन


कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रही है. एलओसी से सटे इलाकों में कई आतंकियों के ग्रुप पाकिस्तानी सेना के कैंपों में भी देखे गये हैं.


सूत्रों के मुताबिक गुरेज ,मच्छल, केरन और तंगधार सेक्टर से सटे लॉन्च पैड पर आतंकियों का जमावड़ा है. इसके अलावा द्रास, नौगाम सेक्टर, नौशेरा, उरी और पुंछ के नजदीक भी आतंकी घुसपैठ के लिए जमा हैं.


सैयद सलाहुद्दीन को अफसर का दर्जा


पाकिस्तान की सेना और आईएसआई (ISI) लगातार आतंकवादियों को पनाह और मदद देती रही है. इसका एक बड़ा सबूत ये है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई में हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर सैयद सलाहुद्दीन को अफसर का दर्जा दिया गया है.


सैयद सलाहुद्दीन और  हाफिज सईद जैसे आतंकी आका पाकिस्तान की शह पर भारत के खिलाफ साजिश रचते रहे हैं. लेकिन हिंद के शूरवीरों के पराक्रम के आगे दुश्मनों की कोई भी साजिश सफल नहीं हो सकती है. जम्मू कश्मीर में सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से आतंकवाद की कमर टूट चुकी है. कश्मीर के कई हिस्से आतंकवाद मुक्त घोषित किए जा चुके हैं.  और वो वक्त दूर नहीं, जब धरती की जन्नत में आतंकवाद का नामोनिशान बाकी नहीं रहेगा.


इसे भी पढ़ें: Pakistan Conspiracy: ब्रेनवाश करके बलूचों को आतंकी बना रहा है पाकिस्तान


इसे भी पढ़ें: Virus like Corona: एक और खतरनाक वायरस बनाने में जुटा चीन, साथी है पाकिस्तान !