लंदन: कोविड-19 (Covid-19) टीके की तीसरी बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप से होने वाले संक्रमण के मामलों में 70 से 75 प्रतिशत तक सुरक्षा मुहैया कराती है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने शुक्रवार को यह कहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजेंसी ने नवीनतम तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका- भारत में कोविशील्ड नाम से- और फाइजर/बायोनटेक टीके की दो खुराक मौजूदा समय में सबसे अधिक प्रसारित कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मुकाबले लक्षण वाले संक्रमण में ‘बहुत कम सुरक्षा’ देती हैं.


हालांकि, देखा गया है कि तीसरी खुराक वायरस के नए स्वरूप के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है. यह अध्ययन ओमिक्रॉन के 581 मामलों के विश्लेषण पर आधारित है. 


ब्रिटेन में 10 लाख के पार हो जाएगी संक्रमितों की संख्या
यूकेएचएसए ने कहा, ‘मौजूदा रुझान में बदलाव नहीं होता है तो इस महीने के अंत तक ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी.’ 


एजेंसी ने कहा, ‘टीके प्रभाव को लेकर शुरुआती आंकड़ों से लगता है कि वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ बूस्टर खुराक शुरुआती दौर में अधिक प्रभावी है और करीब 70 से 75 प्रतिशत तक लक्षण वाले संक्रमण में सुरक्षा प्रदान करती है. वायरस के स्वरूप के शुरुआती अध्ययन पर आधारित होने की वजह से सभी आकलनों में अनिश्चितता है.’


भारत में 32 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में
भारत में ओमिक्रॉन की बात करें तो देश में नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 32 हो गई है. शुक्रवार को मिले नए मामलों में 7 मरीज महाराष्ट्र के हैं, जबकि 2 मरीज गुजरात में मिले हैं.


इस बीच नए वेरिएंट के दुनिया भर में तेजी से फैलाव के बीच देश में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिखाई जा रही लापरवाही से केंद्र सरकार चिंतित है. 


केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आम जनता से मास्क लगाने की अपील की. साथ ही इस लापरवाही के कारण महामारी की तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दी. 


कैबिनेट सचिव राजीव गौबा शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात और ओमिक्रॉन वैरिएंट के असर को लेकर एक रिव्यू मीटिंग भी करेंगे.


यह भी पढ़िएः बलूचिस्तान में पाकिस्तान ने फिर दिखाई बर्बरता, कैंसर पीड़ित वृद्ध को किया गिरफ्तार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.