बोरिस जॉनसन किसी भी वक्त दे सकते हैं इस्तीफा, जानिए क्या है इसकी वजह
इन दिनों ब्रिटेन की राजनीति में काफी बड़ी उथल पुथल चल रही है. ब्रिटेन में, पीएम बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी पार्टी के ही नेताओं ने बगावत कर दी थी. अब खुद बोरिस भी अपना पद छोड़ने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. ब्रिटेन में जारी सियासी उथल पुथल के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गए हैं. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बोरिस जॉनसन आज ही अपना इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि अगला पीएम चुने जाने तक बोरिस अपने पद पर बने रहेंगे.
कंजर्वेटिव पार्टी में चल रही है बगावत
बता दें कि, इन दिनों ब्रिटेन की राजनीति में काफी बड़ी उथल पुथल चल रही है. ब्रिटेन में, पीएम बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी पार्टी के ही नेताओं ने बगावत कर दी थी. सरकार से 41 मंत्रियों के इस्तीफा दिए जाने के बाद, पीएम बोरिस पर बी इस्तीफा देने का दबाव बन गया था. ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी द्वारा लगातार पीएम के इस्तीफे की मांग की जा रही थी.
क्यों मची है ब्रिटेन में सियासी उथल पुथल
बता दें कि, ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत क्रिस पिचर की नियुक्ति के बाद शुरू हुई थी. सी साल फरवरी में जॉनसन ने क्रिस पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी का डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त किया था. बता दें कि, पिचर पर यौन दुराचार के आरोप भी लग चुके हैं. नकी ही पार्टी के सांसदों का कहना था कि जॉनसन को उनके ऊपर लगे आरोपों की जानकारी थी, उसके बाद भी उन्हें नियुक्त किया गया.
5 जुलाई को ऋषि सुनक ने दिया पहला इस्तीफा
बता दें कि 5 जुलाई को ऋषि सुनक ने पहला इस्तीफा दिया था. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि लोगों को उम्मीद होती है कि सरकार ठीक तरह से काम करे. वहीं, साजिद जाविद ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि सरकार राष्ट्र हित में काम नहीं कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में दो दिन में अब तक चार कैबिनेट मंत्री, 22 मंत्री, 22 संसद के निजी सचिव और 5 अन्य लोगों ने इस्तीफा दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में 39 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, संकट में पीएम बोरिस जॉनसन की कुर्सी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.