नई दिल्ली. ब्रिटेन में जारी राजनीतिक संकत थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस राजनीतिक संकट की आंट अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन तक भी पहुंचती दिख रही है. ब्रिटेन की सरकार में वित्त मंत्री और हेल्थ मिनिस्टर के इस्तीफे के बाद से ही ब्रिटेन में सरकार की मुश्किलें तेजी से बढ़ती जा रही हैं.
ब्रिटेन में 39 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
ब्रिटेन में सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी में बगावत के बाद 39 मंत्रियों और संसदीय सचिवों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. गृह मंत्री प्रीति पटेल तक ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. बुधवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लेवलिंग-अप हाउसिंग ऐंड कम्युनिटीज सेक्रेट्री माइकल गोव के बर्खास्त कर दिया. उनकी कैबिनेट में बगावत के बाद काबू पाने के लिए उन्होंने ऐसा किया. बोरिस जॉनसन के इस कदम से अब उनकी कुर्सी भी खतरे में आती दिखाई दे रही है.
गोव ने बोरिस से इस्तीफा देने को कहा था
बता दें कि, लेवलिंग-अप हाउसिंग ऐंड कम्युनिटीज सेक्रेट्री माइकल गोव ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देने की बात कही थी. उन्होंने यह बात मीडिया में बी बता दी थी. जिस वजह से ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने गोव को बर्खास्त कर दिया.
पार्टीगेट स्कैंडल के बाद बढ़ी थी सरकार की मुश्किलें
पार्टीगेट स्कैंडल के बाद से ही ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन अपने ही मंत्रियों के निशाने पर चल रहे हैं. बोरिस द्वारा क्रिस पिंचर स्कैंडल को प्रमोट करने से उनकी पार्टी के ही नेता नाराज चल रहे थे. बुधवार शाम को लगभग 9 मंत्री डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे थे और उन्होंने बोरिस जॉनसन से पद छोड़ने को कहा था.
यहां तक की गृह मंत्री प्रीति पटेल को उनका बड़ा सहयोगी माना जाता है लेकिन वह भी वे बोरिस जॉनसन के विरोध में थी. जॉनसन ने सभी मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात की. दरअसल मंत्रियों का कहना था कि अगर अगले चुनाव में कंरवेटिव पार्टी की संभावनाएं बेहतर करनी हैं तो नेतृत्व में परिवर्तन जरूरी हो गया है.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन सरकार में बड़ा बवाल, वित्त मंत्री ऋषि सुनक-स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने दिया इस्तीफा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.