नई दिल्लीः ब्रिटिश वैज्ञानिक 'स्पेस बेबीज' पैदा करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए वे नीदरलैंड की रिसर्च फर्म स्पेसबॉर्न यूनाइटेड के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. वे ऑर्बिटिंग बायो सैटेलाइट में कृत्रिम गर्भाधान पर काम कर रहे हैं, जो मनुष्यों के लिए ऑफ प्लैनेट कॉलोनियों को स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कनाडा के ऊपर से उड़ेगी पहली परीक्षण उड़ान
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली परीक्षण उड़ान तीन महीने में कनाडा के ऊपर से उड़ान भरने वाली है. स्पेसबॉर्न यूनाइटेड से जुड़े डॉ. एगबर्ट एडेलब्रुक (Dr Egbert Edelbroek) ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि लोग आखिरकार नेचुरल तरीके से ऑफ-प्लैनेट को दोबारा से उत्पन्न करने में सक्षम होंगे. इसे सबसे नैतिक और चिकित्सकीय रूप से हासिल करने के लिए हमें सहायक प्रजनन तकनीकों के साथ इसका अध्ययन करने की भी आवश्यकता है.


चूहों के शुक्राणु और अंडे का इस्तेमाल करेंगे वैज्ञानिक
शुरुआत में वैज्ञानिक वे चूहों के शुक्राणु और अंडे का इस्तेमाल करेंगे. इस प्रयास को असगार्डिया की ओर से समर्थन मिल रहा है. असगार्डिया साल 2016 में स्थापित किया गया एक अंतरिक्ष देश है, जिसे पहली गैर-पृथ्वी मानव कॉलोनी के रूप में स्थापित किया गया था.


अभी नहीं कर पाए तो फिर कभी नहीं हो पाएगाः लेम्बिट ओपिक
असगार्डिया की संसद के चेयरमैन लेम्बिट ओपिक (Lembit Opik) ने बताया कि हमें अंतरिक्ष जन्मों के लिए नैतिक और जैविक रूप से टिकाऊ-सक्षम समाधानों की पहचान करनी चाहिए या हम कभी भी ग्रहों या स्टार सिस्टम तक नहीं पहुंच पाएंगे. साल 2019 में डॉ. एगबर्ट एडेलब्रुक ने कहा था कि अगले 12 साल में अंतरिक्ष में पहला बच्चा पैदा हो सकता है.


जर्मनी में असगार्डिया की हुई पहली स्पेस एंड साइंस कांग्रेस में डॉ. एगबर्ट एडेलब्रुक ने कहा था कि वह सोचते हैं कि 2031 तक अंतरिक्ष में बच्चा पैदा हो सकता है. 


यह भी पढ़िएः Ukraine: यूरोपीय संघ में शामिल होने को बेताब जेलेंस्की को बड़ी राहत, ईयू अधिकारी से करेंगे मुलाकात


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.