जूम कॉल पर 900 लोगों का बर्खास्त करने वाले सीईओ पर गिरी गाज, हुई बड़ी कार्रवाई
अमेरिका स्थित कंपनी बेटर.कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल गर्ग कुछ समय के लिए छुट्टी पर चले गए हैं. इससे पहले एक दिसंबर को गर्ग ने जूम बैठक के दौरान एक झटके में 900 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.
नई दिल्ली: अमेरिका स्थित कंपनी बेटर.कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल गर्ग कुछ समय के लिए छुट्टी पर चले गए हैं. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है.
गर्ग की जगह अब ये व्यक्ति देखेगा कंपनी का कामकाज
भारतीय मूल के सीईओ गर्ग हाल में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने जूम बैठक के दौरान 900 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने की घोषणा की थी.
उनके इस कदम की काफी आलोचना हुई थी. कंपनी के निदेशक मंडल की ओर से शुक्रवार को भेजे गए ई-मेल के अनुसार, गर्ग तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर चले गए हैं.
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) केविन रयान उनकी अनुपस्थिति में कंपनी का दैनिक कामकाज देखेंगे.
इसमें कहा गया कि बेटर.कॉम ‘नेतृत्व और संस्कृति’ संबंधी आकलन के लिए एक तीसरा पक्ष कंपनी की सेवाएं लेगी और उसकी सिफारिशों के आधार पर कंपनी में दीर्घावधि की सकारात्मक संस्कृति का निर्माण किया जाएगा.
मात्र 3 मिनट की मीटिंग में 900 लोगों को किया था बर्खास्त
इससे पहले एक दिसंबर को गर्ग ने जूम बैठक के दौरान एक झटके में 900 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.
यह कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या का करीब नौ प्रतिशत बैठता है. यह बैठक मात्र तीन मिनट चली थी.
गर्ग ने कर्मचारियों से कहा था, ‘‘यदि आप इस बैठक में शामिल हैं, तो आप दुर्भाग्यशाली हैं. आप उस समूह का हिस्सा हैं जिसे कंपनी से बाहर किया जा रहा है.’’
यह भी पढ़िए: धर्म बदलने के लिए लोगों को लालच देता था ये कपल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.