बीजिंग: उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में बड़ा हादसा हुआ है. एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में बृहस्पतिवार को आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. 60 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक, यह इमारत एक निजी कोयला खदान कंपनी की है. चीन में कमजोर सुरक्षा मानकों के कारण औद्योगिक दुर्घटनाएं आम हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे हुआ हादसा
चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि ल्युलियांग सिटी के लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर लगी. आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलो को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया. ग्लोबल टाइम्स अखबार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं बचाव प्रयास जारी है. 

यह भी पढ़िएः कौन हैं भारतीय मूल की शकुंतला भाया जिन्हें अमेरिका में जो बाइडेन ने दी अहम जिम्मेदारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.