भारत के खिलाफ चीन दे रहा है पाकिस्तान को ड्रोन्स
चीन जानता है कि अपने पिछलग्गू पाकिस्तान को सामरिक ढंग से मजबूत करने पर समानांतर लाभ उसे ये मिलेगा कि भारत के खिलाफ वह स्वयं भी अपने मोर्चे पर अपनी मजबूती में इजाफा कर सकेगा..
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ चीनी साजिशें अपनी रवानी पर हैं, अब चीन एक तरफ भारत के साथ सैन्यतनाव को खींच रहा है और दूसरी तरफ वह पाकिस्तान को भारत के खिलाफ न केवल उकसा रहा है बल्क उसे सामरिक मदद भी पहुंचा रहा है ताकि वह चीन के श्वान की भूमिका में भारत पर भौंकना जारी रखे.
चीन कर रहा पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई
साफ तौर पर चीन की भारत को दो-तरफ से घेरने की साजिश पर काम चल रहा है. पाकिस्तान को अपना जरखरीद गुलाम बना कर चीन उसे भारत के खिलाफ युद्धविराम के उल्लंघन के लिये लगातार उकसा रहा है. इतना ही नहीं उसने पाकिस्तान को भारत पर हमला करने की मनःस्थिति में भी लाने की कोशिश की है. इसके लिये चीन पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई करने की तैयारी में है..
भेजे जा रहे हैं चार सशस्त्र ड्रोन
चीन पाकिस्तान को जो ड्रोन्स दे रहा है चूंकि वे भारत के खिलाफ इस्तेमाल के लिये दिये जा रहे हैं इसलिये वे टोही ड्रोन्स नहीं बल्कि सशस्त्र ड्रोन्स हैं. ऐसे चार ड्रोनों को भारत भेजने की प्रक्रिया पर कार्य चल रहा है. इस चीनी षडयन्त्र के अंतर्गत ड्रोन मिलने पर पाकिस्तान भारतीय सीमा पर फिर से ड्रोन भेजने की हरकतें प्रारंभ कर सकता है.
ग्वादर बंदरगाह पर होगी तैनाती
मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि रविवार 5 जुलाई को चीन ने कहा है कि वह पाकिस्तान को चार सशस्त्र ड्रोन की सप्लाई करने हेतु आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति कर रहा है. ये सशस्त्र ड्रोन्स ग्वादर बंदरगाह पर तैनात किये जायेंगे जो चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को मजबूत करने और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के नए बेस की रक्षा करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें. चीन-पाक इकोनामिक कॉरिडोर पूरा करने की इमरानी मन्शा