तालिबान के आते ही चीन-पाक ने भारत से लगती सीमाओं पर बदले सैन्य कमांडर

सूत्रों ने बताया कि चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर खतरे भी कई गुना बढ़ गए हैं, क्योंकि विदेशी आतंकी अशांति फैलाने के लिए भारत में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2021, 09:25 PM IST
  • 9 महीनों में चीन ने तीसरी बार बदला सैन्य कमांडर
  • भारत का दोनों देशों के साथ लंबे समय से है सीमा विवाद
तालिबान के आते ही चीन-पाक ने भारत से लगती सीमाओं पर बदले सैन्य कमांडर

नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूरी तरह से कब्जा करने के बाद चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) से लगती सीमाओं पर तैनात अपने सैन्य कमांडरों को बदल दिया है. शीर्ष सूत्रों ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर खतरे भी कई गुना बढ़ गए हैं, क्योंकि विदेशी आतंकवादी अशांति फैलाने के लिए भारत में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे.

बार-बार कमांडर बदल रहा चीन
दिलचस्प बात यह है कि चीन ने पिछले नौ महीनों में पश्चिमी थिएटर कमांड के लिए अपने उन सैन्य कमांडरों को तीन बार बदला है, जिनके पास भारत के साथ लगती सीमाओं की जिम्मेदारी थी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि ये कदम निश्चित रूप से भारत के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इन दोनों देशों के साथ सीमाओं पर विवादों का समाधान निकट भविष्य में होता नहीं दिख रहा है. 
यह भी पढ़िएः तालिबान सरकार में महिलाएं और अल्पसंख्यक शामिल नहीं, यह अमान्य: अफगान राजदूत
पाकिस्तान ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास को अगले जनरल स्टाफ के रूप में नियुक्त किया, जो भारत के साथ नियंत्रण रेखा (LOC) की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. इस पद को पाकिस्तान सेना प्रमुख के बाद सेना के भीतर सबसे प्रभावशाली पद माना जाता है. जनरल स्टाफ के प्रमुख सैन्य संचालन और सैन्य खुफिया निदेशालय के साथ सामान्य मुख्यालय में परिचालन और खुफिया मामलों को देखते हैं.

ISI चीफ की अफगान यात्रा के बाद हुए बदलाव
लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को रावलपिंडी कोर के कमांडर के रूप में तैनात किया गया है और लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद चिराग हैदर को मुल्तान कोर के कमांडर की जिम्मेदारी दी गई है, जो पाकिस्तान सेना की मुख्य स्ट्राइक कोर में से एक है. रावलपिंडी कोर नियंत्रण रेखा (LOC) की देखभाल करती है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की ओर से हाल ही में तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात के बाद यह बदलाव किए गए हैं. 

यह भी पढ़िएः तालिबानी सरकार में शामिल चेहरों का पूरा काला चिट्ठा, कोई कट्टरता की मिसाल तो कोई खूंखार आतंकी

भारत ने सीमाओं पर बढ़ाई सुरक्षा
वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को जनरल वांग हाइजियांग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के वेस्टर्न थिएटर कमांड का कमांडर नियुक्त किया है. पश्चिमी थियेटर कमान झिंजियांग और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्रों के साथ-साथ भारत की सीमाओं की देखरेख करती है. 58 वर्षीय जनरल वांग हाइजियांग (58) ने 59 वर्षीय जनरल जू किलिंग की जगह ली है, जिन्हें इस साल जुलाई में ही पश्चिमी थिएटर कमान के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया था. उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर पहरेदारी में बदलाव को देखते हुए भारतीय सेना ने सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, साथ ही वह रणनीतिक बदलाव भी कर रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़