अंतरिक्ष में छह घंटे से ज्यादा चहलकदमी कर इस महिला ने रच दिया इतिहास
चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को छह महीने के लिए अंतरिक्ष में भेजा है. इन्हें अंतरिक्ष स्टेशन का काम पूरा करने के लक्ष्य से भेजा गया है.
बीजिंगः अंतरिक्ष यात्री वांग यपिंग (Wang Yaping) ने सोमवार को अंतरिक्ष में चलने वाली पहली चीनी महिला की उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है. अपने पुरुष सहकर्मी जाई जिगांग के साथ वह निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलीं और छह घंटे से ज्यादा समय तक उन्होंने अंतरिक्ष पर अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया. चीन के सरकारी मीडिया की खबर से यह जानकारी मिली.
चहलकदमी के बाद सफलतापूर्वक स्टेशन लौटे
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, दोनों यात्री अंतरिक्ष स्टेशन के कोर मॉड्यूल ‘तियान’ से बाहर निकले. उन्होंने सोमवार तड़के साढ़े छह घंटे तक अंतरिक्ष में चहलकदमी की और फिर सफलतापूर्वक स्टेशन लौट आए. 'चाइना मेन्ड स्पेस एजेंसी' की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चीन के अंतरिक्ष इतिहास में ऐसा पहली बार था, जब एक महिला अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में चहलकदमी की.
अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण कर रहा चीन
चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को छह महीने के लिए शेनजो-13 यान से अंतरिक्ष में रवाना किया था. चीन की ओर से आर्बिटिंग स्ट्रक्चर (अंतरिक्ष स्टेशन) का काम पूरा करने के लक्ष्य से इन्हें भेजा गया है और ऐसी उम्मीदें हैं कि स्टेशन निर्माण का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा.
अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी चीनी महिला हैं वांग
शांदोंग प्रांत की मूल निवासी और पांच साल की एक बच्ची की मां वांग यपिंग पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) एयर फोर्स से अगस्त, 1997 में जुड़ी थीं. पीएलए की अंतरिक्ष इकाई के दूसरे समूह के अंतरिक्ष यात्रियों से मई, 2010 में जुड़ने से पहले वह उप स्क्वाड्रन कमांडर थीं. अंतरिक्ष में जाने वाली वह दूसरी चीनी महिला हैं.
तीसरी साथी दे रही थी अहम मदद
मौजूदा मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए उनका चयन दिसंबर 2019 में किया गया था. वांग और झाई सोमवार को जब चहलकदमी कर रहे थे तो उनकी तीसरी सहयोगी ये गुआंगफू मॉड्यूल के भीतर से उन्हें अहम सहायता प्रदान कर रही थीं.
यह भी पढ़िएः DU में एसो. प्रोफेसर के लिए 251 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, पीएचडी की अनिवार्यता समाप्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.