दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी, विश्व में 16 करोड़ के पार पहुंचे कोरोना के मामले
विश्व में कोरोना महामारी का कहर जारी है. शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, विश्व में अब तक 16 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
नई दिल्ली: कोरोना के वैश्विक मामले 16.08 करोड़ हो गए हैं और इससे हुई मौतों की संख्या बढ़कर 33.4 लाख से अधिक हो गई है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी.
अमेरिका में सबसे अधिक कोरोना के मामले
शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 160,825,974 और 3,340,130 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 32,852,543 और 584,478 के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है.
संक्रमण के संदर्भ में, भारत 2,3703,665 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़िए: आजादी की 73वीं वर्षगांठ मना रहा है इजरायल, अरब देशों के खिलाफ युद्ध से हुई थी सफर की शुरुआत
इन देशों में सामने आए 30 लाख से ज्यादा मामले
30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (15,433,989), फ्रांस (5,902,343), तुर्की (5,083,996), रूस (4,857,303), यूके (4,460,405), इटली (4,139,160), स्पेन (3,598,452), जर्मनी (3,598,452) हैं. , अर्जेंटीना (3,242,103) और कोलम्बिया (3,067,879) है.
मौतों के मामले में, ब्राजील 430,417 लोगों की मौत के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़िए: नेपाल: सरकार बनाने में नाकाम रहा विपक्ष, फिर प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.