नई दिल्ली: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 16.46 करोड़ हो गए हैं, जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34.1 लाख हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी.
विश्वभर में कोरोना संक्रमण से 34 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 16,46,00,910 और 34,12,920 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,025,606 और 587,843 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.
संक्रमण के मामले में भारत 25,496,330 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़िए: IPL पूरा करने के लिए भारत इंग्लैंड सीरीज में हो सकता है बड़ा बदलाव
इन देशों में सामने आए 30 लाख से ज्यादा नए मामले
30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (15,812,055), फ्रांस (5,978,650), तुर्की (5,151,038), रूस (4,908,794), यूके (4,468,355), इटली (4,172,525), जर्मनी (3,627,777), स्पेन (3,625,928), अर्जेंटीना (3,411,160) और कोलंबिया (3,161,126) हैं.
मौतों के मामले में ब्राजील 4,41,691 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है.
भारत (283,248), मैक्सिको (220,493), यूके (127,956), इटली (124,646), रूस (115,003) और फ्रांस (108,342) में 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है.
यह भी पढ़िए: दिल्ली हाईकोर्ट ने ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत पर दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.