नई दिल्ली. भारत सारी दुनिया की तरह चीनी वायरस की महामारी से जूझ रहा है . हर दिन हज़ारों-हज़ारों मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में भारत की जनता बेसब्री से कोरोना वैक्सीन की प्रतीक्षा कर रही है. भारतीय जनता को अब बहुत प्रतीक्षा नहीं करनी होगी और कोरोना वैक्सीन के साथ ही कोरोना का उपचार भी भारत में उपलब्ध होने वाला है, यह वक्तव्य दिया है भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के डायरेक्टर जनरल ने.
डॉक्टर मान्डे का अहम बयान
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ शेखर मांडे का अहम वक्तव्य सामने आया है जिसके अनुसार अब भारत में लोगों को कुछ ही समय में कोरोना महामारी की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. इतना ही नहीं डॉक्टर मांडे ने बताया कि कोरोना का उपचार भी जल्दी ही देश के लोगों के लिये उपलब्ध होने वाला है.
‘’डरना नहीं सावधान रहना है’’
डॉक्टर मांडे ने कहा कि कोरोना वायरस से हमें डरना नहीं है, बल्कि सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि देश के लोग पिछले चार-पांच महीनों के कोरोना काल में इस बीमारी के साथ जीना सीख चुके हैं और अब हम ये भी जान गये हैं कि इसके साथ हम पहले की तरह अपने जीवन का चला सकते हैं.
‘’अनलॉक चार में सावधानी जरूरी’’
डॉक्टर मान्डे ने कहा कि अब शुरू हो रहे अनलॉक चार में सावधानी रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. कोरोना की वैक्सीन और इसकी दवाई से भी ज्यादा जरूरी है कि हम सावधानी पहले की तरह ही रखें. डॉ. मांडे के अनुसार अनलॉक फोर के दौर में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी ही एक मात्र विकल्प है. इसलिये पहले की भांति ही मास्क लगाना, शारीरिक दूरी रखना, हैंड हाइजीन का बराबर ध्यान रखना, आदि हमें जारी रखना होगा.