नई दिल्ली. पाकिस्तान में भारत के 'दुश्मन' आतंकियों के खात्मे का सिलसिला जारी है. शाहिद लतीफ और मुल्ला बाहौर के बाद अब लश्कर-ए-जब्बार के संस्थापक दाऊद मलिक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कबायली बुजुर्ग कहे जाने वाले मलिक की पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक यह शुक्रवार सुबह उत्तरी वज़ीरिस्तान आदिवासी जिले के मिराली इलाके में अज्ञात नकाबपोश लोगों द्वारा किया गया एक टारगेटेड हमला था. मलिक को एक निजी क्लिनिक में नकाबपोश लोगों ने निशाना बनाया और हमले के बाद हमलावर भागने में सफल रहे।


मसूद अज़हर का करीबी
दाऊद मलिक भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मौलाना मसूद अजर का करीबी कहा जाता था.  ताजा घटना से पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों के बीच जंग के सवाल खड़े हो गए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में भारत में वांछित कई आतंकवादियों को पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया है.


आपसी जंग में खत्म हो रहे भारत के दुश्मन
इससे पहले बीते 11 अक्टूबर को भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक और 2016 के पठानकोट आतंकी हमले के मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं बीते 1 अक्टूबर को लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व सदस्य और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक भी पाकिस्तान में मारा गया. यह घटना लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक अन्य मौलवी मौलाना जियाउर्रहमान की हत्या से काफी मिलती-जुलती है.


यह भी पढ़िएः Gaganyaan Mission: क्रू एस्केप सिस्टम की सफल टेस्टिंग, तकनीकी दिक्कत के चलते टल गई थी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.