नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बहुत गंभीर रूप ले चुका है. ये बात खुद सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे कह चुके हैं. LAC पर जारी तनातनी पर अमेरिका की भी नजर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर टिप्पणी की है. उन्होंने चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस समय चीन सबसे बेकार काम कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी को ट्रम्प ने बताया सच्चा मित्र


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उन्हें अपना मित्र बताते हुए कहा कि वे काफी अच्छा काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बात चीन के संदर्भ में कही. सभी जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस समय चीन पर बहुत आगबबूला हैं.



भारत चीन के बीच गम्भीर स्थिति- डोनाल्ड ट्रंप


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मौजूदा समय LAC पर भारत और चीन के बीच तनातनी बहुत गंभीर है. इसे खत्म करने के लिए दोनों देशों को पहल करनी चाहिए. अगर हम कुछ कर सकते हैं तो दोनों की मदद करने में हमें खुशी होगी.


क्लिक करें- कांग्रेस विधायक का दावा:अरुणाचल प्रदेश में 5 भारतीय नागरिकों को उठा ले गई चीनी सेना


ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर उनकी दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है. डोनाल्ड ट्रंप का बयान कई दिशाओं में संकेत करता है. वो भारत के साथ भी दिखना चाहते हैं और चीन को नाराज भी नहीं करना चाहते हैं.


कोरोना के मुद्दे पर चीन को लताड़ा



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन को कोरोना वायरस के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि वह मौजूदा वक्त में चीन ऐसा देश है, जिसकी चर्चा रूस से ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि चीन जो काम कर रहा है काफी बदतर है. ट्रंप ने फिर एक बार कोरोना वायरस (Corona virus) पर तंज कसते हुए इसे चीनी वायरस बताया और कहा कि दुनिया को देखना चाहिए कि चीन ने वायरस के मुद्दे पर दुनिया के 188 देशों के साथ क्या किया है.