कांग्रेस विधायक का दावा:अरुणाचल प्रदेश में 5 भारतीय नागरिकों को उठा ले गई चीनी सेना

अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक ने एक ऐसा दावा किया है जिससे सभी लोग हैरान हैं. कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने कहा है कि चीनी सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2020, 10:07 AM IST
    • कांग्रेस विधायक ने अगवा किये गए लोगों का नाम भी बताया
    • विधायक ने PMO को किया ट्वीट
कांग्रेस विधायक का दावा:अरुणाचल प्रदेश में 5 भारतीय नागरिकों को उठा ले गई चीनी सेना

नई दिल्ली: LAC पर भारत और चीन के बीच इस समय बहुत तनावपूर्ण माहौल है. पैंगोंग (Pangong) झील के आसपास के क्षेत्र में भारतीय सेना लगातार चीन का गुरुर तोड़ रही है. चीनी सेना और सरकार बहुत बौखलाहट में है. इस बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कांग्रेस विधायक ने दावा करके लोगों को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने सीमा पर से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है.

विधायक ने PMO को किया ट्वीट

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए विधायक ने ट्वीट किया है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिए अपहरण कर लिया गया है. कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी.

क्लिक करें- Third world war: तुर्की में बढ़ता इस्लामी कट्टरपंथ पूरी दुनिया के लिए खतरा

अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग का ये दावा अगर सही साबित हुआ तो ये बहुत खतरनाक और भयावह घटना साबित हो सकती है. इससे दोनों देशों के बीच सम्बन्ध युद्ध जैसे हो सकते हैं.

कांग्रेस विधायक ने अगवा किये गए लोगों का नाम भी बताया

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग (Ninong Ering)  ने अपने ट्वीट के साथ दो स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं. इनमें उन पांच लोगों के नाम हैं, जिनको अगवा किए जाने का दावा किया जा रहा है. निनॉन्ग एरिंग ने कहा है कि सरकार को चीन पर कार्रवाई करनी चाहिए और चीनी विस्तारवाद नीतियों की जांच करनी चाहिए.

ट्रेंडिंग न्यूज़