नई दिल्ली.  यदि ऐसा हुआ अर्थात राष्ट्रपतिपद छोड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प को यदि जेल हुई तो यह भी पहला ऐसा उदाहरण होगा अमेरिकी राजनीति के इतिहास में कि किसी राष्ट्रपति के पद त्याग के बाद उन्हें दिया गया हो कारावास. विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसा हो सकता है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ. 


अच्छा नहीं बीता ये साल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2020 अच्छा नहीं बीता डोनाल्ड ट्रम्प के लिए. कोरोना से लेकर अमेरिकी दंगे और उस दौरान उनका बनकर में छुपना - बहुत कुछ ऐसा हुआ है जो अभी तक ट्रम्प से पहले के अमेरिकी राष्ट्राध्यक्षों के साथ नहीं हुआ है. इतना ही नहीं ट्रम्प पर आरोप भी बहुत से लगे और फिर अंत में चुनाव भी हारना पड़ा. कुल मिला कर इस साल और इसके बाद का वक्त ट्रम्प के लिए अच्छा आता नहीं दिख रहा है. 


संगीन आरोप पड़ सकते हैं भारी


चुनाव हारने के बाद अब पुराने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप व्‍हाइट हाउस में 20 जनवरी 2021 तक ही रह पाएंगे. पर सवाल ये है कि उसके बाद वे कहाँ जाएंगे? इस पर विशेषज्ञ कहते हैं कि हो सकता है कि इसके बाद वे जेल जाएँ और कुछ समय तक वही उनका निवास स्थान बने. कारण इसका ये बताया जा रहा है कि उन पर लगे संगीन आरोप इतने भारी हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प को उनके बोझ से छुटकारा पाना आसान नहीं होगा.


ये भी पढ़ें.   लम्बे लोगों को कम और छोटे लोगों को ज्यादा खतरा है कोरोना का


आरोप अब लगेंगे ट्रम्प पर 


इन आरोपों को अदालत में डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद से हटने पर पेश किया जाएगा. इसका कारण ये है कि अमेरिका के संविधान के अनुसार वर्तमान राष्‍ट्राध्‍यक्ष होने के नाते डोनाल्ड ट्रम्प पर संसद की अनुमति लेकर केवल महाभियोग चलाया जा सकता है, कोई आपराधिक मामला नहीं. किन्तु जब राष्टपति पद पर नहीं होंगे ट्रम्प, तब अदालत में उनके खिलाफ आपराधिक मामले पेश किये जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें. ट्रम्प-बाइडेन फिर आमने-सामने: ''दम है तो मुझसे चाभियां ले कर दिखाओ’’


ये हैं आरोप ट्रम्प पर 


अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद पर रहते हुए डोनाल्ड ट्रम्प पर कथित तौर पर घोटाले करने का आरोप लगा है और इसके अतिरिक्त उन पर टैक्स चोरी, बैंक से धोखाधड़ी करने, मतदाता से धोखाधड़ी करने और चुनाव में धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया गया है. उन्‍हें बैंकों का 30 करोड़ डॉलर का कर्ज अभी चुकाना है.


ये भी पढ़ें. करोड़ों के नोट लेकर दुबई भाग रही थी अंग्रेज महिला, लेकिन पहुंची कहीं और


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234