करोड़ों के नोट लेकर दुबई भाग रही थी अंग्रेज महिला, लेकिन पहुंची कहीं और

ये ब्रिटिश महिला बहुत सारे नोट लेकर भाग रही थी और करोड़ों रुपयों सहित इसकी मंज़िल थी दुबई लेकिन होनी को कुछ और मंज़ूर था..

Written by - Parijat Tripathi | Last Updated : Oct 15, 2020, 11:17 AM IST
    • पांच सूटकेस ले कर भागना समझदारी नहीं
    • टर्मिनल 2 पर यात्रा हुई टर्मिनेट
    • एक सहेली भी पकड़ी गई
करोड़ों के नोट लेकर दुबई भाग रही थी अंग्रेज महिला, लेकिन पहुंची कहीं और

नई दिल्ली.    ये एक ब्रिटिश महिला की सच्ची कहानी है जो एक चोर के रूप में पहचानी गई है. ये चली थी ब्रिटेन से और पहंचने वाली थी दुबई लेकिन पहुंची वहां, जहां चौदह साल तक उसे दीवालों के भीतर रहना है और जमानत का कोई चांस भी नहीं है. 

5 सूटकेस ले कर भागना समझदारी नहीं 

यह ब्रिटिश महिला अकेली भागती तो शायद पकड़ में न आती, पांच पांच सूटकेस ले कर भागने का मतलब है पकड़ जाने की पूरी कोशिश करना. इन पांच सूटकेसों में भरे थे करीब दो मिलियन डॉलर याने साढ़े चौदह करोड़ रुपये. तारा हैनलॉन नाम की इस महिला की मंजिल थी दुबई लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पुलिस ने इसे ऐन टाइम पर धर लिया.

 टर्मिनल 2 पर यात्रा हुई टर्मिनेट

\तारा हैनलान की यात्रा हीथ्रो एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर टर्मिनेट हो गई. एयरपोर्ट अधिकारी कहते हैं कि इस साल वर्ष 2020 में एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सबसे बड़ी राशि है ये. हीथ्रो एयरपोर्ट पर तीस वर्षीय तारा आराम से चली जा रही थी पर टर्मिनल 2 पर उसे हैरानी नहीं हुई, जब उसे रोका गया. सामने थी दुबई वाली फ्लाइट लेकिन उस समय वो बहुत दूर थी तारा की पकड़ से क्योंकि तारा खुद थी पुलिस की पकड़ में. एयरपोर्ट अधिकारियों ने उसे रोक कर उसके सामान की जांच की और उसके सामान में उनको कैश से भरे पांच बड़े सूटकेस मिले.

सहेली भी पकड़ी गई

तारा हैनलान के सात उसकी सहेली भी पकड़ी गई जो डॉनकास्टर क्षेत्र की रहने वाली थी. मामले की जांच अब राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के हाथ में है और बताया जा रहा है कि तारा को कम से कम चौदह सालों की जेल होगी.

ये भी पढ़ें:  भारी पड़ सकता है ताइवान चीन पर, सबसे ज्यादा हैं मिसाइलें

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link -

https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़