Trump & बाइडेन फिर आमने-सामने: ''दम है तो मुझसे चाभियां ले कर दिखाओ’’

राष्ट्रपति बन जाने के बाद अब सबसे बड़ी चुनौती बाइडेन के सामने ट्रम्प से चाभी लेने की है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2020, 03:40 AM IST
  • सवाल ये है कि कैसे ली जायेगी ट्रंप से चाभियाँ?
  • ट्रम्प ने अभी तक हार नहीं मानी है
  • नये राष्ट्रपति और उनकी टीम को दी जाती है जगह
  • साफ कह दिया - नहीं देंगे जगह !
Trump & बाइडेन फिर आमने-सामने:  ''दम है तो मुझसे चाभियां ले कर दिखाओ’’

नई दिल्ली.   समस्या जितनी जो बाइडेन के लिए नहीं है उससे अधिक जो बाइडन की ट्रांजिशन टीम के लिए है जो कि डोनाल्ड ट्रम्प से चाबियां लेने के लिए भेजी गई थीं और ट्रम्प का टका सा जवाब पाकर वापस लौट आईं बाइडेन के पास. दोनल ट्रम्प ने कर दिया है चाभियाँ सौंपने से किया इनकार

कैसे ली जायेगी चाभियाँ?

एक बड़ा प्रश्न उपस्थित हो गया है अब नए प्रेजिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन के सामने कि किस तरह से ली जाएँ ट्रम्प से चाभियाँ. अमेरिका में चुनाव बाद अब सत्ता हस्तांतरण पर शुरू हो गई है महाकलह. ट्रंप प्रशासन ने बाइडन की ट्रांजिशन टीम को साफ़ कह दिया है कि उनको न सरकारी दफ्तरों में स्थान दिया जाएगा और न ही दी जाएंगी चाभियां. 

ये भी पढ़ें. 'जेठालालको वेब सीरिज की गालियों पर गुस्सा आया

ट्रम्प ने हार नहीं मानी है

डोनाल्ड ट्रंप किसी कीमत पर अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं, जो बाइडन की जीत को स्वीकार करने की बात तो बाद में आती है. चूंकि अमेरिकी चुनाव मे ट्रंप ने हार नहीं स्वीकार की है इसलिए उनके प्रशासन ने भी उनकी हार स्वीकार नहीं की है और सत्ता हस्तांतरण पर गतिरोध बना दिया है. जनरल सर्विसेज ऐडमिनिस्ट्रेशन की प्रमुख एमिली मर्फी ने बाइडन की ट्रांजिशन टीम को चाबियां सौंपने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें.   लम्बे लोगों को कम और छोटे लोगों को ज्यादा खतरा है कोरोना का

जगह देने की है परम्परा 

बात दरअसल ये है कि ट्रांजिशन टीम को फेडरल गवर्नमेंट के प्रत्येक भवन में और प्रत्येक कार्यालय में स्थान दिया जाता है जिसके लिए ट्रंप प्रशासन तैयार ही नहीं है. स्थिति ये है कि किसी की हिम्मत नहीं है कि ट्रम्प को जा कर बता सकें कि अब आप हार गए हैं और बाइडेन जीत गए हैं इसलिए चाभियां आपको देनी चाहिए.  

ये भी पढ़ें. कियारा आडवाणी ने कहा कि मुझे सेक्स से भी अधिक ये तीन चीज़ें पसंद हैं

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़