रूस ने यूक्रेन में उतारा `खूंखार` जनरल, सीरिया में बमबारी से मचाई थी तबाही
बेहद आक्रामक रुख वाले जनरल सेरगी सुरोविकिन को हाल में यूक्रेन में रूसी बलों की कमान सौंपी गयी. पुतिन ने क्रीमिया में सामरिक/रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल पर ‘ट्रक बम’ से किये गये हमले के बाद 56 वर्षीय जनरल को कमान सौंपी.
वाशिंगटन. सीरिया में रूसी अभियान के दौरान असैन्य नागरिकों पर बमबारी करने के लिए कुख्यात जनरल को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में हमले की कमान सौंपी है. गौरतलब है कि 1991 में मिखाईल गोर्बाचेव का तख्ता पलट करने की असफल कोशिश के दौरान मॉस्को में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत में भी इन्हीं जनरल की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. इस घटना के बाद ही पूर्ववर्ती सोवियत संघ का विघटन हो गया.
बेहद आक्रामक रुख वाले जनरल सेरगी सुरोविकिन को आठ अक्टूबर को यूक्रेन में रूसी बलों की कमान सौंपी गयी. पुतिन ने क्रीमिया में सामरिक/रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल पर ‘ट्रक बम’ से किये गये हमले के बाद 56 वर्षीय जनरल को कमान सौंपी. क्रीमिया पुल पर हुए हमले से न सिर्फ क्रेमलिन को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, बल्कि रूसी सैनिकों को उपकरणों और साजो-सामान की दिक्कत भी होने लगी है. इस घटना के बाद रूस ने यूक्रेन में बेहद आक्रामक हवाई हमले किए हैं. पुतिन का कहना है कि इन हमलों का लक्ष्य ऊर्जा क्षेत्र के बुनियादी ढांचों और यूक्रेन के सैन्य कमान के विभिन्न पोस्ट को निशाना बनाना है. ऐसे हमले रोजाना हो रहे हैं और क्रूज मिसाइल तथा ईरान में निर्मित ड्रोन की मदद से ऊर्जा संयंत्रों और अन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है.
बने रहेंगे वायुसेना के प्रमुख
गौरतलब है कि यूक्रेन में युद्ध की कमान संभालने के साथ-साथ सुरोविकिन वायुसेना के प्रमुख भी बने रहेंगे और इस कारण उनके लिए सैन्य अभियान के दौरान हवाई हमला करना आसान होगा. हाल में हुई बमबारी के बाद रूस के कुछ ‘युद्ध ब्लॉगर्स’ ने सुरोविकिन के हवाले से कहा है कि उनका लक्ष्य नये जोश के साथ लगातार हमले करने और यूक्रेन सरकार को झुकने पर मजबूर करना है.
एक ब्लॉग में सुरोविकिन के बयान का दावा
ब्लॉगर के अनुसार, वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘मैं नाटो द्वारा दिये गये हथियारों से सुसज्जित उन्मादियों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध (घात लगाकर हमला करना) में रूसी सैनिकों को जान गंवाने देना नहीं चाहता.’ उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन को समर्पण करने के लिए मजबूर करने को हमारे पास पर्याप्त तकनीकी उपाय हैं.’ हालांकि, बयान की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि सुरोविकिन यहां भी सीरिया की तरह ही बेहद कठोर रणनीति अपनाएंगे.
सीरिया में करवाए हमले की हुई थी आलोचना
उन्होंने सीरिया में असैन्य नागरिकों के जान-माल की परवाह किए बगैर विद्राहियों को मार गिराने के लिए पूरे शहर पर बमबारी की थी. हालांकि, सीरिया में इस तरह आबादी पर बमबारी की घटना को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने उनकी निंदा की थी और मीडिया में आयी कुछ खबरों में उन्हें ‘जनरल अर्मागेडॉन’ का खिताब दिया गया. ‘अर्मागेडॉन’ बाइबल के नये टेस्टामेंट के अनुसार, ‘जजमेंट डे’ से पहले अच्छाई और बुराई के बीच होने वाला निर्णायक युद्ध है. पुतिन ने 2017 में सुरोविकिन को रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘हीरो ऑफ रसिया’ मेडल से सम्मानित किया था और उन्हें ‘फुल जनरल’ के रूप में पदोन्नत किया था. क्रेमलिन हॉक्स (युद्ध का समर्थन करने वाले) ने यूक्रेन में सुरोविकिन की नियुक्ति की प्रशंसा की है.
यह भी पढ़ें: एलोन मस्क बने मालिक तो ट्विटर कर्मचारियों की खैर नहीं, एक साथ जाएगी 75 फीसदी लोगों की नौकरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.