VIDEO: बेरूत से बरामद हुआ हसन नसरल्लाह का शव, कई फीट गहरे गड्ढे से निकली हिजबुल्लाह चीफ की बॉडी
Hassan Nasrallah Dead Body: 27 सितंबर 2024 को इजरायल की ओर से लेबनान में किए गए हमले में शहर के एक ब्लॉक से भी बड़े हिस्से को निशाना बनाया गया. इसके चलते कई इमारतें कंक्रीट और मुड़े हुए स्टील के ढेर में बदल गई.
नई दिल्ली: Hassan Nasrallah Dead Body: इजरायल ने बीते 27 सितंबर 2024 को लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भीषण एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी की मौत हो गई थी. वहीं अब रविवार 29 सितंबर 2024 को बेरूत के दक्षिण में दहिया से हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया. इसी जगह पर इजरायल ने उस वक्त एयरस्ट्राइक की थी जब नसरल्लाह अपने शीर्ष कमांडर के साथ मीटिंग कर रहा था.
गड्ढे से निकाला गया शव
'लेबनान 24' नाम की एक न्यूज वेबसाइट ने 'X' पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है.
2 सेकेंड के इस वीडियो में हिजबुल्लाह चीफ के शव को कई फीट गहरे गड्ढे से निकालते हुए दिखाया गया है. वीडियो देखकर ऐसा लगा रहा है जैसे इजरायली सेना ने नसरल्लाह को कब्र में ही दफन कर दिया हो.
मलबे में दबा नसरल्लाह
न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के मुताबिक मेडिकल और सिक्योरिटी ऑफिसर्स का कहना है कि नसरल्लाह का शरीर बिना किसी घाव के अच्छी तरह से पाया गया है, जिससे साफ पता चलता है कि उसकी मौत विस्फोट के कारण लगी गंभीर चोट से हुई है. रविवार 29 सितंबर 2024 को एसोसिएडेट प्रेस के पत्रकारों ने बेरूत में मलबे के उपर धुआं उठते हुए था. उस दौरान स्थानीय निवासी हमले वाली जगह पर इकट्ठा हुए थे.
कंक्रीट में बदली इमारतें
बता दें कि 27 सितंबर 2024 को इजरायल की ओर से लेबनान में किए गए हमले में शहर के एक ब्लॉक से भी बड़े हिस्से को निशाना बनाया गया. इसके चलते कई इमारतें कंक्रीट और मुड़े हुए स्टील के ढेर में बदल गई. वहीं हमले के बाद कई ईमारतें भी धंस गईं. इजरायली सेना ने हमले में इस्तेमाल किए गए बमों के प्रकार या इनकी संख्या का कोई खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़िएः यूक्रेन युद्ध के बीच परमाणु नीति में कब बदलाव करेगा रूस, पुतिन के प्रवक्ता ने खोला राज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.