नई दिल्ली, Pakistan News: भारत महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है और हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं. यह शब्द किसी और के नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रमुख दक्षिणपंथी इस्लामी नेता मौलाना फजलुर रहमान के हैं. बीते सोमवार को मौलाना फजलुर रहमान की आवाज  ने नेशनल असेंबली में गूंजी. उन्होंने चिल्ला-चिल्ला कर संसद में खड़े होकर कहा कि एक साथ आजादी हासिल करने के बावजूद भारत पाकिस्तान से कहीं आगे निकल गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान संसद में बजा भारत का डंका
दोनों देशों को एक ही दिन आजादी मिली थी, लेकिन अगर हम खुद की तुलना भारत से करें, तो आज भारत महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है और हम (पाकिस्तान) दिवालिया होने से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं. अब इस्लामी नेता मौलाना फजलुर रहमान की यह आवाज पाक संसद में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.


शाहबाज सरकार पर फूटा गुस्सा 
इन दिनों पाकिस्तान खराब अर्थव्यवस्था, महंगाई, आतंकवाद से जूझ रहा है. इस समस्या से निपटना शाहबाज सरकार के लिए बहुत ही बड़ी चुनौती है. इसी बीच पाक सरकार भारत से अपने संबंध बेहतर बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी बीच पाकिस्तान के प्रमुख दक्षिणपंथी इस्लामी नेता मौलाना फजलुर रहमान का संसद में दिया गया बयान बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि  अपने गुट के प्रमुख रहमान ने पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में जोरदार भाषण दिया और कथित तौर पर चुनाव में धांधली करने के लिए शक्तिशाली प्रतिष्ठान की आलोचना की.


भारत की प्रशंसा...
उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'भारत महाशक्ति बनने का सपना देख रहा' वहीं पाकिस्तान की हालत की निंदा करते हुए कहा कि पाक दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहा है. इतना ही नहीं इस्लामी नेता ने पाकिस्तान की हो रही बुरी हालत को लेकर बिना किसी का नाम लेते हुए कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने नए और जिम्मेदार अधिकारियों को भी अपने हाथों की कठपुतली बना कर रख दिया है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप