नई दिल्लीः अमेरिका में प्रतिष्ठित पदों पर भारतीय मूल के लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ 20 भारतीय मूल के विशेषज्ञों को जगह मिली है. इसके बाद सोमवार को नासा से ही ऐसी ही एक खबर आई, जिसके बाद फिर से एक भारतीय नाम चर्चा में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर भव्या लाल (Bhavya Lal) अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA में कार्यकारी प्रमुख नियुक्त हुई हैं. इसके बाद से भव्या लाल नई इंटरनेट सेंशेसन बनी हुई हैं और लोग जानना चाह रहे हैं कौन हैं भव्या लाल


अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में बेहतरीन अनुभव 
हाल ही में अमेरिका की सत्ता पर काबिज हुए प्रेसिडेंट Joe Biden ने भव्या लाल को NASA में अहम जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें बदलाव संबंधी समीक्षा दल का सदस्य बनाया गया है. NASA की ओर से बताया गया है कि भव्या लाल इंजीनियरिंग और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Space Technology) में बेहतरीन अनुभव रखती हैं.



भव्या लाल नासा के लिए जो बाइडेन (Joe Biden) प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन एजेंसी रिव्यू टीम की सदस्य के तौर पर काम कर चुकी हैं. उनका काम बाइडेन प्रशासन में एजेंसी के ट्रांजिशन को देखना था. नासा की Website के मुताबिक, लाल एजेंसी में बजट और फाइनेंस पर सीनियर एडवाइजर के तौर पर भी अपनी सेवाएं देंगी.


यह है Study Background
भव्या लाल के पास मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस, और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से टेक्नोलॉजी और पॉलिसी में मास्टर ऑफ साइंस भी की भी पढ़ाई उन्होंने की है. वहीं, जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने पब्लिक पॉलिसी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है.


यह भी है अनुभव
उन्होंने न्यूक्लियर एंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इन स्पेस (NETS) पर अमेरिकन न्यूक्लियर सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में पॉलिसी ट्रैक की सह-अध्यक्ष हैं. उन्होंने स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के साथ स्पेस हिस्ट्री और और पॉलिसी पर कई सेमिनार सीरीज का भी आयोजन किया है. भव्या अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नीति समुदाय की एक्टिव सदस्य हैं.



वह पांच नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस समितियों की अध्यक्षता और सह-अध्यक्षता कर चुकी हैं. वह नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन फेडरल एडवाइजरी कमेटी ऑन कमर्शियल रिमोट सेंसिंग पर लगातार दो बार अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. इसके आलावा वह नासा के इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स प्रोग्राम और नासा एडवाइजरी काउंसिल की टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड इंजीनियरिंग एडवाइजरी कमेटी की एक्सटर्नल काउंसिल मेंबर भी रह चुकी हैं.


यह भी पढ़िएः Myanmar में तख्तापलट, सर्वोच्च नेता आंग सान सू की और राष्ट्रपति हिरासत में


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.